UP News: एटा में 8 लोगों को सांप ने डसा, मचा हड़कंप

बरसात शुरू होते ही खेतों खलिहानों और जंगलों में पानी भर गया है जिसकी वजह से सर्प दंश का खतरा बढ़ गया है। इसी बीच 8 लोगों को सांप ने डांस लिया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 29 June 2025, 7:57 PM IST
google-preferred

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से दर्दनाक खबर सामने आई है। बरसात शुरू होते ही खेतों खलिहानों और जंगलों में पानी भर गया है जिसकी वजह से सर्प दंश का खतरा बढ़ गया है। एटा में रुक रुक कर बरसात हो रही है महज आठ घंटे के अंदर 8 केश सर्प दंश के सामने आ चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  सर्प दंश की वजह से लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।जहां लोगों का अभी उपचार चल रहा है।इलाज ले रहे लोगों में महिलाएं बच्चे और पुरुष शामिल है।

सांप काटे तो उस जगह से ऊपर..

जानकारी के मुताबिक, चिकित्सक ने सर्प के काटने के बाद उपाय बताते हुए कहा को जब भी सांप काटे तो उस जगह से ऊपर बंध लगाए और किसी भी प्रकार का कट न लगाए और उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाएं,ओझाओं के चक्कर में न पड़ें। जिन लोगों के सांप ने काटा उनमें 22 वर्षीय सलोनी पुत्री रणवीर निवासी राजा का रामपुर एटा,28 वर्षीय मीना पत्नी ओमपाल निधौली कला ,50 वर्षीय सोहन सिह निवासी राजपुरा बीचमा मैनपुरी,35 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र ओकम सिह निवासी गौसपुर एका फिरोजाबाद,33 वर्षीय शैलेन्द्र पुत्र उदयवीर ,नगला गलु देहात कोतवाली ,25 वर्षीय पायल पुत्री सुखबीर निवासी सम्मति फिरोजाबाद,27 वर्षीय अंकित पुत्र देवेंद्र निवासी नगला दलु थमा निधौली,32 वर्षीय संजू पुत्र जोगराज निवासी  ख़िदरपुर थाना पिलुआ शामिल हैं।

क्षेत्र में ज्यादा जहरीले सर्प

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सर्प दंश की शिकार हुई महिला काजल ने बताया कि वह अपने घर का गेट लग रही थी तभी सांप ने उसको काट लिया। अस्पताल आए हैं इलाज ले रहे हैं एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर वैभव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8:00 बजे से दो बजे तक आठ से दस मामले सामने आ चुके हैं सभी मरीजों का उपचार चल रहा है।सर्प के काटने के बाद बंध लगाए और किसी भी प्रकार का कट न लगाए।बेगी और ओझाओं के चक्कर में न पड़ें।अपने क्षेत्र में ज्यादा जहरीले सर्प नहीं होते है अधिकांशतः मौतें घबराहट और हार्ट अटैक की वजह से होती हैं सर्प काटने के बाद तत्काल मरीज को अस्पताल ले जाएं।

Location : 

Published :