UP News: खेती करते हुए गई जान, बदायूं के गांव में पसरा मातम; जानिए क्या है पूरा मामला

बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के नवाबगंज बेहटनी गांव में 22 वर्षीय किसान की खेत में जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। खेत में पानी भरने गए किसान का शव कुछ घंटों बाद खेत में मिला, जिससे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Updated : 31 October 2025, 4:00 PM IST
google-preferred

Badaun: जरीफनगर थाना क्षेत्र के नवाबगंज बेहटनी गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। खेत में गेहूं की बुआई की तैयारी कर रहे एक युवा किसान ओमशरन (उम्र 22 वर्ष) की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह खेत में पानी भरने गए थे।

परिवार के मुताबिक, ओमशरन सुबह करीब साढ़े छह बजे खेत की ओर निकले थे। उन्होंने अपने पिता मुकेश कुमार से कहा था कि वह खेत की नालियों में पानी का बहाव देखकर लौट आएंगे। लेकिन दोपहर तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें फोन करने की कोशिश की। जब जवाब नहीं मिला तो ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की गई।

Badaun: नेहरू चौक में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, लाखों की संपत्ति जलकर खाक, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे

खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

करीब दो घंटे की तलाश के बाद ग्रामीणों ने ओमशरन का शव खेत के किनारे पड़ा देखा। पास ही पानी भरा हुआ था और आसपास की मिट्टी पर कीड़े के रेंगने के निशान भी दिखाई दिए। परिजनों ने बताया कि शव मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जरीफनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में किसी बाहरी चोट का निशान नहीं मिला, लेकिन ओमशरन के हाथ पर हल्की सूजन और नीलेपन के निशान पाए गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत में पानी भरते समय अक्सर मिट्टी में जहरीले कीड़े या सांप छिपे रहते हैं। संभावना जताई जा रही है कि ओमशरन को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिससे जहर तेजी से फैल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के चाचा ने बताया, "ओमशरन सुबह खेत में पानी देने गया था। हमें लगा कि कुछ देर में लौट आएगा। जब नहीं आया तो खोजने गए और वह खेत में मृत पड़ा मिला। पूरे परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है।" गांव में इस घटना के बाद मातम छा गया है। सैकड़ों लोग ओमशरन के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश की।

Badaun Double Murder: बदायूं हत्याकांड़ में बड़ा खुलासा, साजिद के हाथों से छूटकर बचे बच्चे ने सुनाई आंखों देखी

ग्रामीणों में डर का माहौल

इस हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाकों में डर और चिंता का माहौल है। कई किसानों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में खेतों में नमी बढ़ जाती है, जिससे जहरीले कीड़े सक्रिय हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कीड़ों के बचाव के लिए कीटनाशक छिड़काव कराया जाए।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 31 October 2025, 4:00 PM IST