Badaun Double Murder: बदायूं हत्याकांड़ में बड़ा खुलासा, साजिद के हाथों से छूटकर बचे बच्चे ने सुनाई आंखों देखी

बदायूं में डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद जब साजिद छत का गेट लगा रहा था, उस समय तीसरे बच्चे ने उसे देख लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2024, 11:17 AM IST
google-preferred

बदायूं: यूपी के बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस घटना में जिंदा बचे बच्चे ने बताया कि वारदात के समय दो आरोपी साजिद और जावेद मौजूद थे। उसने बताया कि साजिद ने पहले बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और फिर छोटे वाले से पानी मंगवाया था।

घटना के चश्मदीद और मृतकों के भाई युवराज ने बताया कि वारदात के समय साजिद और जावेद दोनों मौजूद थे। साजिद ने मेरे बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और छोटे भाई से पानी मंगवाया था। जब बड़ा भाई चाय लेकर आया तो उसको मार दिया और फिर छोटा आया तो उसे भी मार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेरा छोटा वाला भाई चीखा था तब मैं ऊपर गया था। बच्चे ने बताया कि जब मैं छत पर गया था तो वो दोनों भाइयों को मार चुका था और गेट बंद कर रहा था। उसने मुझे देखा तो मुझे भी मारने की कोशिश की, मैं तभी उसे धक्का देकर भाग गया था। 

Published : 
  • 20 March 2024, 11:17 AM IST