

मैनपुरी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बेवर थाना क्षेत्र के गांव हरीनगर में खेत के रास्ते को जोतने का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दबंगों ने किसान के साथ की जमकर मारपीट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बेवर थाना क्षेत्र के गांव हरीनगर में खेत के रास्ते को जोतने का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को सैफई रेफर कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, वेबर थाना क्षेत्र के गांव हरीनगर निवासी नरेंद्र सिंह को खेत की रास्ता जोतने का विरोध करना उस समय महंगा पड़ गया जिस समय गांव के ही दबंग नवल किशोर, प्रवेश ,गौरव और मनोज खेत के रास्ते को जोत रहे थे पीड़ित नरेंद्र सिंह के साथ दरभंगा में जमकर मारपीट की। जिससे पीड़ित नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित नरेंद्र को गांव के और परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पीड़ित के हालात गंभीर देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
मैनपुरी में डिंपल यादव: मृतक परिवार के सदस्यों पर जताया शोक, बीजेपी पर बरसी सपा सांसद
चारों आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बेवर ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है और पूरे मामले की छानवीन की जा रही है तो वहीं चारों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गौरतलब है कि यूपी में जमीनी विवाद के मामले आए दिन आते रहते हैं।
मैनपुरी में जमीनी विवाद से परेशान महिला, जिला मुख्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास; मची अफरा-तफरी
इस प्रकार में मामलों में कई बार लोगों का विवाद इतना बढ़ जाता है, कि लोग दूसरे की हत्या तक कर देते हैं। इस प्रकार की खबर काफी चिंता का विषय है, जरा सा विवाद में लोगों को मौत के घाट उतारा देते हैं। ऐसे में सवाल है कि लोगों का अब कानून से दर खत्म हो गया है? आखिर में मामूली विवाद को लेकर लोग हिंसा पर क्यों उतर आते हैं?