मैनपुरी में जमीनी विवाद से परेशान महिला, जिला मुख्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास; मची अफरा-तफरी

महिला ने जमीन पर कब्जे से परेशान होकर जिला मुख्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 October 2025, 3:08 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी ज़िले के किशनी क्षेत्र के ग्राम बहरामऊ की निवासी राधा देवी पत्नी अशोक कुमार ने बुधवार सुबह जिला मुख्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह घटना उस समय हुई जब कार्यालय परिसर में आम लोगों की आवाजाही हो रही थी। महिला की यह हरकत देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

दबंगों पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप

राधा देवी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव में कुछ स्थानीय दबंग लगातार उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार थाना, तहसील और यहां तक कि जिलाधिकारी कार्यालय तक शिकायत की गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

Mainpuri Crime

जमीनी विवाद से परेशान महिला

अधिकारियों के चक्कर काटते हुई परेशान

राधा देवी ने रोते हुए कहा, "मैं महीनों से शिकायत कर रही हूं, हर अधिकारी के दरवाजे पर गई हूं, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। मैं अकेली औरत हूं, न कोई सुनवाई कर रहा है, न ही मेरी जमीन बचा पा रहा हूं।" उन्होंने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उन्होंने आखिरकार आत्मदाह जैसा गंभीर कदम उठाने का निर्णय लिया, ताकि उनकी आवाज कोई सुने।

पति हुआ फेल! ससुर बोला- बहुरानी मेरे साथ बिस्तर पर…पढ़ें मैनपुरी का शर्मनाक मामला

सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से बची जान

घटना के समय मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को आग लगाने से रोक दिया और उससे ज्वलनशील पदार्थ छीन लिया। इसके बाद महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसकी काउंसलिंग की गई।

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

मैनपुरी में मानवता शर्मसार: दबंगों ने दिव्यांग पवन कुमार के साथ मारपीट, एसपी से की शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तुरंत किशनी क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (SDM), तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को आदेश दिए कि राधा देवी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा, “किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। महिला की शिकायत पर गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 8 October 2025, 3:08 PM IST