दलित किसान की जमीन पर कब्जे की कोशिश, लेखपाल की मिलीभगत का आरोप, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश सरकार चाहे जितनी भी सख्ती की बात करे, लेकिन जब तक स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अमला जवाबदेह नहीं होगा तब तक गरीब और दलित वर्ग के साथ न्याय नहीं हो सकता। पीड़ित किसान शिशुपाल की गुहार अब जिलाधिकारी के दरवाज़े तक पहुंच चुकी है, देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या फिर गरीब की जमीन पर एक और कब्जा हो जाएगा?