मैनपुरी के चकमार्ग में अवैध कब्जा, दबंग रोक रहे नाली निर्माण; डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मैनपुरी के ग्राम मंछना में चकमार्ग की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा किया। पीड़ित ग्रामीण संतोष कुमार ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शिकायत की। डीएम ने कब्जा हटाने और भविष्य में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 December 2025, 2:57 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम मंछना में चकमार्ग की जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोग चकमार्ग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और इसके कारण क्षेत्र की विकास योजनाओं पर असर पड़ रहा है।

दबंगों की शिकायत पर्यटन मंत्री से

ग्रामीण संतोष कुमार ने मामले को लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शिकायत की। उन्होंने कहा कि दबंग लोग चकमार्ग की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को रोक रहे हैं। संतोष कुमार का कहना है कि यह जमीन नाली निर्माण के लिए आरक्षित है, लेकिन दबंग लोगों के कारण नाली का काम नहीं हो पा रहा है।

मैनपुरी में जमीन पर अवैध कब्जा: परिवार ने डीएम से की शिकायत, पढ़ें पूरी खबर

नाली के नाम पर दर्ज जमीन

मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया गया है कि चकमार्ग की जमीन नाली निर्माण के नाम पर सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके बावजूद कुछ स्थानीय दबंग और प्रभावशाली लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नाली का निर्माण रोकने के पीछे यही दबंग लोग हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को पानी की निकासी और अन्य सुविधाओं में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन का आदेश और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी मैनपुरी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि चकमार्ग की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह कब्जा मुक्त कराने और जमीन को सुरक्षित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

ग्रामीणों का संघर्ष और अधिकारियों के चक्कर

संतोष कुमार ने बताया कि कब्जा मुक्त कराने के लिए वे लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दबंग लोग हर कदम पर बाधा डाल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला केवल निजी जमीन का नहीं है, बल्कि पूरे इलाके की विकास योजनाओं और नाली निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

मैनपुरी में शराब के ठेके के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, डीएम से की शिकायत

पर्यटन मंत्री का संज्ञान

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। मंत्री ने प्रशासन से जल्द कब्जा हटाने और नाली निर्माण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि किसी भी दबंग या प्रभावशाली व्यक्ति को कानून के ऊपर नहीं रहने दिया जाएगा।

डीएम और प्रशासन की भूमिका

जिलाधिकारी मैनपुरी ने मामले की तत्काल जांच करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि चकमार्ग की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा न हो और नाली निर्माण का काम रोके जाने न पाए। डीएम ने साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनका अधिकार सुरक्षित रहेगा और दबंगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 16 December 2025, 2:57 PM IST