राजस्व और निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम संतोष कुमार शर्मा, जानें पूरी खबर

जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं निर्वाचन कार्यों की समीक्षा को लेकर अर्चूवल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल सहित फरेन्दा, नौतनवा एवं निचलौल तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार एवं लेखपाल उपस्थित रहे।

महराजगंज: जनपद में राजस्व एवं निर्वाचन कार्यों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा हेतु अर्चूवल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल सहित फरेन्दा, नौतनवा एवं निचलौल तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार एवं लेखपाल मौजूद रहे।

 क्या है पूरी खबर?

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्व एवं निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने लेखपालों को “स्वांतः सुखाय” की भावना से कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर ऐसी लापरवाही या त्रुटि न हो जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़े। निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा न होने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

गंभीरता से जांच

वर्तमान में चल रहे अंश निर्धारण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने खतौनी में दर्ज खातेदार एवं सह-खातेदार के गाटों में अंश निर्धारण से जुड़ी त्रुटियों, लोप एवं विसंगतियों की गंभीरता से जांच कर शीघ्र संशोधन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे, स्वामित्व योजना तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण करने को कहा।

UP Crime: हत्या या आत्महत्या? चंदौली में चार दिन से लापता इलेक्ट्रिशियन का कुएं में मिला शव, मचा हड़कंप

कृषकों का स्थलीय सत्यापन

फार्मर रजिस्ट्री को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भले ही यह कार्य कृषि विभाग के पोर्टल से किया जा रहा हो, लेकिन इसकी सफलता में राजस्व विभाग की भूमिका निर्णायक है। फार्मर रजिस्ट्री में हो रही शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने इसे एक सप्ताह के भीतर हर हाल में पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया। साथ ही खतौनी में दर्ज खातेदार कृषकों का स्थलीय सत्यापन कर किसान और गैर-किसान का स्पष्ट वर्गीकरण करने, त्रुटिपूर्ण नामों को हटाने तथा ग्रीन, अम्बर एवं रेड लिस्ट के माध्यम से खातों का सही और सटीक मैपिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गहन जांच कर सूची

एसआईआर विशेष पुनरीक्षण के तहत जिलाधिकारी ने प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची का स्थलीय सत्यापन कर शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि 2003 की मतदाता सूची में नाम न होने वाले मतदाताओं को जारी नोटिस स्वयं रिसीव कराकर उनका पूरा विवरण संकलित किया जाए। इसके अलावा कटे हुए एवं नए मतदाताओं, विशेष रूप से महिला मतदाताओं के नामों की गहन जांच कर सूची को दुरुस्त किया जाए। जिन बूथों पर एक ही अनुभाग संख्या अंकित है, उसकी तत्काल जांच कर सही अंकन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

Fatehpur News: हरदासपुर गांव में धर्म परिवर्तन की कोशिश नाकाम, पुलिस ने दो वांछित आरोपी पकड़े; जानें क्या है मामला ?

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, सदर एसडीएम जितेन्द्र सिंह, सदर तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव सहित संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 January 2026, 8:02 PM IST

Advertisement
Advertisement