UP Encounter: बुलंदशहर में देर रात तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ कुख्यात बदमाश

बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात कप्तान उर्फ सलमान घायल हुआ। पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने वाले इस बदमाश ने एक दिन पहले दलित युवक पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने पिस्टल बरामद कर आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Updated : 1 November 2025, 9:09 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर जिले में अपराध की दुनिया में पैर रखते ही एक बदमाश की कहानी खत्म होने लगी। पुलिस की पिस्टल लूटकर फरार हुआ कुख्यात बदमाश कप्तान उर्फ सलमान शुक्रवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से छीनी गई पिस्टल भी बरामद कर ली है।

घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है, जहां पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कप्तान उर्फ सलमान नाम का बदमाश एक खेत की ओर घूम रहा है। यह वही बदमाश था जिसने एक दिन पहले एक दलित युवक अनील पर जानलेवा हमला किया था और बाद में पुलिस की पिस्टल लूटकर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। जब पुलिस टीम ने आरोपी को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो फरार

दलित युवक पर किया था जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक, एक दिन पूर्व मामूली विवाद के चलते कप्तान उर्फ सलमान ने दलित युवक अनील पर चाकू से वार कर उसकी गर्दन काटने की कोशिश की थी। अनील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश की।

ऑपरेशन 'लंगड़ा' में बड़ी सफलता

एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत पुलिस टीम ने कप्तान उर्फ सलमान को पकड़ने की रणनीति बनाई। कोतवाली देहात पुलिस की टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन उसने अचानक पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे उसके पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ा और जिला अस्पताल पहुंचाया।

छीनी गई पिस्टल बरामद

एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तलाशी में पुलिस को वह पिस्टल भी मिल गई, जिसे आरोपी ने पुलिसकर्मी से छीना था। इसके अलावा एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है। घायल बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह इलाके में डर फैलाने की कोशिश कर रहा था।

अस्पताल में इलाज जारी, आगे होगी पूछताछ

घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि जैसे ही उसका इलाज पूरा होगा, उससे अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन लोग शामिल थे जिन्होंने उसे फरार होने में मदद की।

एएसपी ऋजुल कुमार का बयान

एएसपी बुलंदशहर, ऋजुल कुमार ने कहा- कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई की है। आरोपी कप्तान उर्फ सलमान ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की थी, लेकिन हमारी टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। यह बदमाश एक दिन पहले दलित युवक पर हमला करने का आरोपी था। छीनी गई पिस्टल बरामद कर ली गई है और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है।"

Encounter In Bulandshahr: पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

बुलंदशहर पुलिस का "ऑपरेशन लंगड़ा" एक बार फिर चर्चा में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल पिस्टल लूटकर भागे बदमाश को पकड़ा। घायल बदमाश अब अस्पताल में है और पुलिस की पूछताछ के बाद उससे जुड़े और राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 1 November 2025, 9:09 AM IST