UP Crime: कानपुर देहात की पुलिस ने फिर एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

कानपुर देहात में तेज तर्रार पुलिस कप्तान श्रद्धा नरेंद्र पांडे के सख्त निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस इन दिनों अभियान चला रही है, इस दौरान पुलिस के द्वारा संदिग्ध व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी… पढ़ें पूरी खबर

कानपुर देहात:  उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तेज तर्रार पुलिस कप्तान श्रद्धा नरेंद्र पांडे के सख्त निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस इन दिनों अभियान चला रही है, इस दौरान पुलिस के द्वारा संदिग्ध व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ है।

गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

कानपुर देहात: दरअसल जिले की मंगलपुर पुलिस शुक्रवार को थाना क्षेत्र के हवासपुर चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चला थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर खेतों में छिपे एक युवक को हिरासत में लिया गया और उसके पास मिले थैले की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को दो पैकेट गांजा (मादक पदार्थ) बरामद हुआ, पकड़े गए युवक से पुलिस ने पूछताछ शुरू की जिसमें उसने अपना नाम ब्रजेश कंजड़ पुत्र कमल सिंह निवासी कस्बा व थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात बताया।

पकड़े गए गांजा तस्कर का कबूलनामा, पढ़िए

मंगलपुर पुलिस ने ब्रजेश कंजड़ नाम के युवक से कड़ाई से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि गांजा की बिक्री कर अपना जीवन यापन करते हैं, आगे की पूछताछ में उसने बताया कि गांजा लेकर बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया। बहराल पुलिस की पूछताछ में गांजा तस्कर ने गैर कानूनी कार्य करने की बात को स्वीकार किया है।

प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने किया खुलासा

मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि भोर पहर थाना क्षेत्र के हवासपुर चौराहा पर मै और उप निरीक्षक राजीव सिंह पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी बीच मुखबिर की सूचना पर खेत में छिपे ब्रजेश कंजड़ नाम के युवक को गिरफ्तार किया जिसके पास मौजूद थैले की तलाशी ली गई तो करीब 1200 ग्राम अवैध गांजा (मादक पदार्थ) बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16000 रुपए है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 19 September 2025, 1:52 PM IST