कानपुर देहात में पुलिस का रातभर चला चेकिंग अभियान, एसपी अरविंद मिश्र खुद सड़क पर उतरे
कानपुर देहात में अपराध पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के निर्देश पर जिलेभर में रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने प्रमुख मार्गों और ढाबों पर जांच की है। संदिग्धों से पूछताछ की और जनता को अफवाहों के साथ सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी।