हिंदी
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शातिर चोरों का गैंग फिर से सक्रिय नजर आ रहा है, जिसके चलते चोरी की वारदात बढ़ने लगी है। शुक्रवार और शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया और नकदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गए हैं।
कानपुर देहात में शातिर चोरों का आतंक
Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शातिर चोरों का गैंग फिर से सक्रिय नजर आ रहा है, जिसके चलते चोरी की वारदात बढ़ने लगी है। शुक्रवार और शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया और नकदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। बाहर गया परिवार जब वापस लौटा तो देखा घर के सारे ताले टूटे मिले, इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
नकदी और जेवरात हुआ गायब
जिले के डेरापुर कोतवाली क्षेत्र मुंगीसापुर कस्बे में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी की तिजोरी तोड़ी और लाखों रुपये के आभूषणों के साथ-साथ करीब 92 हजार रुपये नकद पार कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही मुंगीसापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस का सम्मान, धूमधाम के साथ किया गया खास आयोजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा निवासी रियाज अहमद ने बताया कि शुक्रवार को उनकी पत्नी की नानी का निधन हो गया था। उन्हीं के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूरा परिवार घर से बाहर गया हुआ था। शनिवार रात जब परिवार वापस लौटा तो घर के अंदर बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए।
अलमारी की तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और जेवरात एवं नकदी गायब थीं। रियाज अहमद ने बताया कि चोरों ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली और मौका पाकर कीमती जेवरों के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना मुंगीसापुर चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तफ्तीश शुरू की इस दौरान पुलिस को साक्ष्य भी मिले हैं।
बिखरा पड़ा सामान
मुंगीसापुर चौकी प्रभारी अरविंद तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया और पूरे मामले की पड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, फिर भी पीड़ित पक्ष द्वारा दी जा रही तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और इस चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
Nainital Road Accident: बारात की राह में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी; अचानक मच गई अफरा-तफरी
मोहल्ले में चोरी होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया, सभी ग्रामीणों ने कानपुर देहात की SP श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय से आग्रह किया है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी जाए ताकि फिर किसी घर को शातिर चोर निशाना न बना दें।