लखनऊ से लेकर सोनभद्र तक फैला था जाल, कैसे फंसे हेरोइन तस्कर? सोनभद्र पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

सोनभद्र पुलिस ने 248 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। लखनऊ से लाई गई यह खेप जिले में बेचने की फिराक में थी। पुलिस ने तस्करों को पकड़ा और बरामदगी की, कार्रवाई जिले में नशे पर कड़ी चेतावनी है।

Updated : 21 January 2026, 7:31 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में रात के समय एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 248 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अभियान और गिरफ्तारी की पूरी जानकारी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम और एसओजी टीम ने घुवास बाजार से मेहुड़ी-सजौर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। इस दौरान दो लोगों को हेरोइन की खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मेहुड़ी-सजौर पुलिया के पास घेराबंदी की और उन्हें गिरफ्तार किया।

Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अटल बिहारी यादव और दीपक कुमार भारती के रूप में हुई। अटल बिहारी यादव के पास से 123 ग्राम और दीपक कुमार भारती के पास से 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिससे कुल 248 ग्राम की जब्ती हुई। इसके अतिरिक्त दो वीवो कंपनी के एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1300 रुपये नकद भी जब्त किए गए।

अभियुक्तों का परिचय और पूछताछ

गिरफ्तार अभियुक्तों में 28 वर्षीय अटल बिहारी यादव, पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी ग्राम चैनपुर, थाना बभनी और 23 वर्षीय दीपक कुमार भारती, पुत्र संजय कुमार भारती, निवासी ग्राम सोनारी, थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं।

Sonbhadra News

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी अनिल कुमार

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि अटल बिहारी यादव हेरोइन लखनऊ से लेकर आया था और इसे सोनभद्र में नशे के आदी लोगों को बेचने की फिराक में था। अभियुक्तों ने बताया कि वे यह कारोबार लंबे समय से कर रहे थे और पुलिस की सतर्कता के चलते पकड़े गए।

पुलिस टीम और कार्रवाई

इस गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल टीम में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा (थाना रॉबर्ट्सगंज), एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे, उपनिरीक्षक धर्मनारायण भार्गव (चौकी प्रभारी नई बाजार), उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह (चौकी प्रभारी कस्बा), हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव और हेड कांस्टेबल कन्हैया यादव शामिल थे।

Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद

एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, भंडारण और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध नशे की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जेल भेजे जाएंगे अभियुक्त

एडिशनल एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 21 January 2026, 7:31 PM IST

Advertisement
Advertisement