हिंदी
चंदौली के मढ़िया इलाके में दो दिन पहले हुई रोहित साहनी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयान ने आरोपी संदीप यादव की पहचान पुख्ता की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दो दिन पुरानी गुत्थी सुलझी
Chandauli: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित मढ़िया गांव में 28 नवंबर की देर रात हुए रोहित साहनी हत्याकांड का पुलिस ने आखिरकार पर्दाफाश कर दिया है। दो दिन से इलाके में सनसनी फैलाने वाली इस वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपित संदीप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, मामूली विवाद ने इतनी बड़ी वारदात का रूप ले लिया कि आरोपी ने नशे और गुस्से में आकर अपने ही परिचित रोहित की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी।
मढ़िया गांव में 28 नवंबर की रात एक वैवाहिक समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में आरोपी संदीप यादव और मृतक रोहित साहनी दोनों शामिल होने आए थे। समारोह के दौरान दोनों में किसी तरह की कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी, लेकिन बाद में विवाद एक बेहद मामूली वजह से शुरू हुआ- स्कूटी हटाने को लेकर।
Chandauli News: दबंगों के हौसले बुलंद! घर में घुसकर किया हमला और महिला से छेड़छाड़
जांच में सामने आया है कि आरोपी संदीप यादव विवाह स्थल के बाहर बैठा था, तभी रोहित अपनी स्कूटी लेकर वहां पहुंच गया। स्कूटी हटाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई। कहा जा रहा है कि दोनों उस दौरान नशे की हालत में भी थे।
विवाद बढ़ने पर आरोपी संदीप मौके से दूर जाकर छिप गया। बाद में गुस्से में भरकर उसने रोहित को अकेले में पकड़ लिया और पास में ही पड़ी ईंट से उस पर हमला कर दिया। सिर पर जोरदार प्रहार से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
रोहित साहनी विवाह कार्यक्रम से देर रात घर नहीं लौटा तो परिजन घबरा गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार, रोहित का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। रातभर खोजबीन चलती रही लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
आरोपी संदीप यादव गिरफ्तार
अगली सुबह यानी 29 नवंबर को गांव के ही एक आम के बगीचे में ईंटों के ढेर के पास रोहित का खून से लथपथ शव मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस को सबसे अहम सुराग तब मिला जब घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में आरोपी संदीप यादव को रोहित के साथ आखिरी बार देखा गया था। इसी आधार पर पुलिस ने संदीप को संदिग्ध माना और जांच आगे बढ़ाई।
सबसे बड़ी पुष्टि तब हुई जब मृतक रोहित के भाई ने भी पुलिस को बयान देते हुए संदीप का नाम लिया। उसने बताया कि स्कूटी हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और संदीप उस दौरान काफी गुस्से में था।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने कहा कि हत्या पूरी तरह गुस्से और नशे की हालत में हुई।
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि आरोपी पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है और सभी सबूत आरोपी के खिलाफ मजबूत हैं।
मढ़िया गांव में इस दर्दनाक हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों का कहना है कि एक मामूली विवाद ने एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया। एक युवक की जान चली गई और दूसरा जेल चला गया।
Chandauli: DDU जंक्शन पर चेकिंग के दौरान 60 लाख का कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा- "शादी समारोह में छोटे से विवाद ने एक बड़ी वारदात का रूप ले लिया। आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयान के आधार पर मामला पूरी तरह स्पष्ट है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।"