

पीएलडीटी तकनीक से अब दुर्घटना करके भाग जाने वाले वाहन चालक अब बच नही सकेंगे। परिवहन मंत्री ने यह बात रायबरेली में कही। कैसे, जानने के लिए पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर
रायबरेली: दुर्घटना के बाद अब कोई भी वाहन चालक भागने में सफल नहीं होगा और ना ही पुलिस के हाथों से निकल पाएगा। इतना ही नहीं दुर्घटना के बाद वाहन और ड्राइवर बदल कर जो बीमा वसूलते थे, अब उसमें भी रोकथाम होने वाली है। जी हां आपने सही सुना, कुछ दिनों बाद सारी हरकते पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार (PLDT) Philippine Long Distance Telephone Company की तकनीक से वाहनों को ट्रैक कर पाएगी। बता दें कि यह तकनीक सरकार सभी गाड़ियों में मैंनडेटरी करने जा रही है। प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रायबरेली में यह जानकारी देते हुए बताया कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के साथ पीएलडीटी युक्त वाहनों की रियल टाइम गतिविधि जानी जा सकेगी।
जल्द बनेंगे ड्राइवर के प्रमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस
दयाशंकर ने कहा कि इसके लिये टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही सभी गाड़ियों के लिये इसे अनिवार्य किया जायेगा। इसके अलावा दयाशंकर सिंह ने यह भी कहा कि प्रमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये जल्द ही प्रदेश के हर ज़िले में जहां आईडीटीआर सेंटर नहीं है वहां दो निजी मोटर ट्रेनिंग स्कूलों को अथराइज़ किया जायेगा। यहीं से ट्रेनिंग लेकर कोई भी अपना प्रमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेगा।
वहीं लर्निंग लाइसेंस के लिये उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से विभाग से इस काम को लेकर ऑनलाइन किया जा चुका है। कोई भी जिसे लर्निंग लाइसेंस बनवाना है वो घर बैठे अपने मोबाइल या जनसुविधा केंद्र से बनवा सकता है। उन्होंने ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाही करने की भी बात कही।
सीएससी से जुड़ेगी परिवहन विभाग की सेवाएं
आपको बता दे कि शनिवार को परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह प्रतापगढ से लखनऊ लौटते वक्त रायबरेली में रुके। रायबरेली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया। प्रदेश में चल रहे ओवरलोड ट्रैकों पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अब इंट्री प्वाइंट पर कैमरे लगाए गए हैं, जिससे अब कोई भी ट्रक ओवर लोड करके नहीं चलता दिखेगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग की सेवाएं अब सीएससी से जुड़ जाएंगी जिससे लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
जल्द लागू होगा एनुअल फास्टैग पास
वहीं उन्होंने यह भी कहा की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' के जरिए देश भर में नए एनुअल फास्टैग पास को जारी करने का जो 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग पास का एलान किया है उसे भी लागू किया जाएगा। जिसमे यूजर्स को साल भर में केवल एक बार 3,000 रुपये की रकम खर्च करनी होगी। जिसके बाद ये पास यूजर को जारी कर दिया जाएगा।
दरअसल, ये पास एक्टिव होने के बाद 1 साल या 200 यात्राओं (इसमें से जो भी पहले आए) तक के लिए वैलिड रहेगा। यानी यदि समय के पहले 200 ट्रिप्स पूरे हो जाते हैं तो यूजर्स को एक बार फिर से पास रिन्यू करना होगा। परिवहन मंत्री ने अवैध रूप से चल रहे आधे अधूरे डंपरों पर कार्रवाई की बात भी कही।