हिंदी
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नौनिया उर्फ नेटूआहिया गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। खेत की जुताई कर रहे 14 वर्षीय छात्र गिरजेश की रोटावेटर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
रोटावेटर की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र गिरजेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई
Maharajganj: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नौनिया उर्फ नेटूआहिया गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। खेत की जुताई कर रहे 14 वर्षीय छात्र गिरजेश की रोटावेटर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत की खबर जैसे ही गांव तक पहुँची, वहां मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौनिया निवासी अमरीश उर्फ मुनीब का पुत्र गिरजेश गांव के ही एक ट्रैक्टर के साथ खेत की जुताई कराने गया था। जुताई का काम चल ही रहा था कि अचानक ट्रैक्टर में तेज झटका लगा। झटका इतना जोरदार था कि संतुलन बिगड़ने से गिरजेश ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे चल रहा रोटावेटर तेजी से घूम रहा था और वह उसी में फंस गया। कुछ ही क्षणों में वह बुरी तरह घायल होकर दम तोड़ चुका था।
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग संभल भी नहीं पाए। जब तक ट्रैक्टर चालक मशीन को रोके, तब तक गिरजेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन घटनास्थल पर पहुँचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता अमरीश व माता का विलाप देख हर किसी की आँखें नम हो गईं।
Maharajganj News: महिला से दुष्कर्म, विरोध पर की पिटाई, अब हुआ वीडियो वायरल
गिरजेश सरदार वल्लभ भाई पटेल विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। परिवार में उसकी 16 वर्षीय बड़ी बहन प्रीति प्रजापति है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसके चलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार, गिरजेश पढ़ाई में होनहार और स्वभाव से शांत था।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना दुखद है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गांव के लोगों ने कहा कि खेतों में काम करते समय सुरक्षा के मानकों का पालन न होने से ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं। मशीनों के संचालन में थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मशीन संचालकों के लिए सुरक्षा दिशानिर्देश बनाए जाने की मांग भी की।
Maharajganj Crime: मां का कलेजा कांपा, समाज सहम गया; नवजात को फेंकने के प्रयास में FIR दर्ज
गिरजेश की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक भी घटना से सदमे में हैं। सभी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।