Maharajganj Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रही कार दीवार से टकराई; कई गंभीर घायल

सिसवा क्षेत्र के सबयां गांव में बीती रात एक बारात से लौट रही चार-पहिया कार दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद महराजगंज जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 November 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

Siswa/Maharajganj: सिसवा क्षेत्र के सबयां गाँव में बीती रात एक बारात से लौट रही चार-पहिया कार दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद महराजगंज जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे का घटनाक्रम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार की देर रात हुई। बारात से लौट रही कार बिहार से वापस आ रही थी, तभी सबयां गाँव के पास कार अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सुरक्षा एयरबैग (सेफ्टी बैलून) खुल गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और सभी घायलों को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

Maharajganj News: स्क्रीनशॉट कर महिला की अश्लील फोटो बनाई, वायरल करने की धमकी, दो पर मुकदमा दर्ज

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को महराजगंज जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल सुनौली निवासी प्रदीप के सिर में चोट लगी है। वहीं परसा मालिक निवासी जितेंद्र का बायां पैर और हाथ टूट गया। राकेश का सिर फट गया है और बोदेरवार निवासी शिवम का दाहिना पैर टूट गया है। बाकी दो घायलों में बैकुंठपुर निवासी रामसरन और सेमरा निवासी विवेक शामिल हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें घर भेज दिया गया।

पुलिस की प्रतिक्रिया

इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की कोई पूर्व सूचना नहीं मिली थी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की संपूर्ण जांच की जा रही है और घायलों की देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।

Maharajganj: कागजों में नहर सफाई पूरी, मौके पर आधा-अधूरा, किसानों में भयंकर आक्रोश; जानें पूरा मामला

स्थानीय लोगों की मदद और सावधानी की अपील

स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे के तुरंत बाद मदद प्रदान की। पुलिस और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि रात में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और विशेष रूप से बारात या लंबी यात्रा के दौरान वाहन की गति पर नियंत्रण रखें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 November 2025, 8:08 PM IST