Maharajganj: कागजों में नहर सफाई पूरी, मौके पर आधा-अधूरा, किसानों में भयंकर आक्रोश; जानें पूरा मामला

जनपद के चौक और मुख्यमंत्री क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आईं। चौक और मधुवनी माइनर से जुड़े हरपुर खुर्द, टेगरहना, चैनपुर और धरमावली रजवाहा की सफाई कार्य मानकों के विपरीत हो रही है।

Maharajganj: जनपद के चौक क्षेत्र मुख्यमंत्री का क्षेत्र माने जाने वाले क्षेत्र के नहरों में  नहरों की सिल्ट सफाई को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के साथ गजब की धांधली का मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता द्वारा की गई पड़ताल में पाया गया कि चौक और मधुवनी माइनर से जुड़े कई महत्वपूर्ण राजवाहों—हरपुर खुर्द रजवाहा, टेगरहना रजवाहा, चैनपुर रजवाहा और धरमावली माइनर—की सफाई कार्य मानकों के विपरीत किया जा रहा है।

किसानों ने आरोप लगाया है कि विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से सफाई कार्य केवल कागजों में पूरा दिखाया जा रहा है, जबकि जमीन पर स्थिति काफी खराब है। कई स्थानों पर नहरों में उगी झाड़ियां साफ दिखाई देती हैं, जो यह साबित करती हैं कि वास्तविक कार्य सही तरीके से नहीं किया गया।

जेसीबी से औपचारिकताएं पूरी

किसानों के अनुसार, कुछ स्थानों पर जेसीबी से थोड़ी बहुत सिल्ट निकालकर कोटा पूरा करने की कोशिश की गई है। परंतु बड़े हिस्से में नहरों की मूल संरचना जस की तस बनी हुई है। नहरों के भीतर अब भी घास-फूस, झाड़ियां और गाद जमी हुई है, जिससे पानी का बहाव बाधित होने की पूरी संभावना है।

Maharajganj Accident: महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ा ट्रक बना पति-पत्नी के लिए काल

स्थानीय किसानों ने बताया कि यदि नहरों की सफाई मानक के अनुसार नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में गेहूं की फसल की सिंचाई बुरी तरह प्रभावित होगी। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सैकड़ों किसानों ने जताई नाराजगी

इस लापरवाही के खिलाफ क्षेत्र के किसानों में गहरा आक्रोश है। नागेंद्र कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार, नर्सिंग कुमार, विजय तिवारी, इन्द्रेश यादव, पापु साहनी सहित सैकड़ों किसानों ने सफाई कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। किसानों का कहना है कि उनकी शिकायतों को विभाग द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे उनका रोष और बढ़ता जा रहा है। यदि सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतर का आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी सभी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की होगी।

विभाग से जवाब– जांच कर होगी कार्रवाई

जब संवाददाता ने इस मुद्दे पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, विनोद कुमार वर्मा से बात की, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। विभाग की ओर से जल्द ही क्षेत्र का निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति की जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां कहीं भी मानक के विपरीत कार्य पाया जाएगा, वहां संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Maharajganj Crime: मां का कलेजा कांपा, समाज सहम गया; नवजात को फेंकने के प्रयास में FIR दर्ज

समय रहते न सुधरा सिस्टम तो होगा बड़ा नुकसान

किसानों का कहना है कि इस समय रबी की फसल की सिंचाई अत्यंत महत्वपूर्ण चरण में है। ऐसे में यदि नहरों में पानी का सुचारु प्रवाह नहीं हो पाया, तो इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पूरी नहर की सफाई करवाई जाए, ताकि सिंचाई बाधित न हो।

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 November 2025, 6:26 PM IST