Gorakhpur में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज, गांव में तनाव; पुलिस बल तैनात

खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलहईपार बाबू में बारात के विवाद से शुरू हुआ मामूली तनाव दो दिनों में खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडे, धारदार हथियारों और असलहों से लैस भीड़ के आमने-सामने आने से पूरा गांव दहशत में आ गया।

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलहईपार बाबू में बारात के विवाद से शुरू हुआ मामूली तनाव दो दिनों में खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडे, धारदार हथियारों और असलहों से लैस भीड़ के आमने-सामने आने से पूरा गांव दहशत में आ गया। मारपीट, फायरिंग, छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की घटनाओं ने हालात को इतना बिगाड़ दिया कि पुलिस को भारी बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा। दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर दर्जनों नामजद और 60 से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बारात के विवाद से शुरू हुई रंजिश

घटनाक्रम के अनुसार 19 नवंबर को एक बारात में अखिलेश यादव और जयप्रकाश चौरासिया का गाना-बजाने को लेकर विवाद हुआ। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने किसी तरह स्थिति संभाल ली, लेकिन यह रंजिश 20 नवंबर को फिर भड़क उठी। आरोप है कि जयप्रकाश और अखिलेश यादव अपने साथ लगभग 20 लोगों के साथ गांव में घुसे और मारपीट की कोशिश की। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

Maharajganj Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रही कार दीवार से टकराई; कई गंभीर घायल

अगले दिन गांव में हमला

शिकायतकर्ता मुकेश कुमार की तहरीर के अनुसार, 21 नवंबर को करीब 11 बजे जयप्रकाश चौरासिया, अखिलेश यादव, शैलेश यादव सहित 40–50 लोग लाठी-डंडे, कट्टा, रिवॉल्वर और धारदार हथियार लेकर हरिजन बस्ती में घुस आए। आरोप है कि विजय कुमार चौरासिया ने फायरिंग करते हुए महिलाओं और पुरुषों को दौड़ा लिया। हमलावरों ने 20–25 ग्रामीणों को पीटकर घायल कर दिया और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता भी की। हमलावरों द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप है।इस तहरीर के आधार पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम समेत बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरे पक्ष से भी तहरीर

उधर, जयप्रकाश चौरासिया ने भी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुकेश प्रसाद, धमेन्द्र तिवारी, संदीप, बृजेश, मनमोहन, ईश्वरचंद सहित गांव के 12 लोग और 25 अज्ञात व्यक्ति घातक हथियार लेकर उनके घर पर चढ़ आए। आरोप है कि मुकेश पक्ष ने जयप्रकाश और केदार को पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों के सिर फट गए।पुलिस ने इस मामले में भी गम्भीर धाराओं के साथ मुकदमा पंजीकृत किया है।

Bareilly News: बरेली विधवा पेंशन घोटाले की जांच तेज, 25 मामलों में FIR दर्ज

गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

दोनों पक्षों के बीच भारी रंजिश और बड़ी संख्या में आरोपियों के शामिल होने के कारण गांव में तनाव बढ़ गया है। खजनी पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात किया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों मुकदमों की विवेचना निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। गांव के लोग दहशत में हैं और माहौल शांत करने के लिए पुलिस लगातार गांव में गश्त कर रही है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 22 November 2025, 9:09 PM IST