हिंदी
गोरखपुर में शनिवार को प्रेक्षा गृह सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने प्रगति रिपोर्टों का विस्तृत मूल्यांकन करते हुए बीएलओ की धीमी फीडिंग पर गंभीर नाराजगी जताई।
डीएम ने बीएलओ को लगाई फटकार
Gorakhpur: विधानसभा 322-शहर और 323-ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे एसआईआर (समरी इंटेंसिव रिवीजन) अभियान की धीमी रफ्तार ने शीर्ष अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को प्रेक्षा गृह सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने प्रगति रिपोर्टों का विस्तृत मूल्यांकन करते हुए बीएलओ की धीमी फीडिंग पर गंभीर नाराजगी जताई।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दो टूक कहा कि प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन न्यूनतम 10% फॉर्म फीडिंग करें, ताकि अगले 10 दिनों में 100% लक्ष्य हासिल हो सके। डीएम ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि वर्तमान में अधिकांश बीएलओ केवल 1–2% प्रतिदिन फीडिंग कर रहे हैं, जो बेहद असंतोषजनक है। उन्होंने कहा कि इस रफ्तार से महीनों लग जाएंगे, और यह आयोग के निर्देशों की अवहेलना है।
UP News: गोरखपुर यातायात पुलिस की कार्रवाई, कुल 781 वाहन चालकों पर कार्रवाई
डीएम मीणा ने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि किसी भी बूथ क्षेत्र में 200–300 फॉर्म उपलब्ध होते ही किसी उपयुक्त स्थान पर बैठकर उसी समय फीडिंग की व्यवस्था कराएं। जिन बीएलओ की प्रगति बेहद कमजोर है, उनकी सूची तैयार कर सुपरवाइजरों को विशेष निगरानी और सहयोग का आदेश दिया गया।
डीएम ने कहा कि कुछ बीएलओ ने अभी तक अपने क्षेत्रों में गणना प्रपत्र का वितरण भी ठीक से प्रारंभ नहीं किया है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए डीएम ने साफ कहा कि हर मतदाता तक प्रपत्र पहुंचाना बीएलओ की पहली जिम्मेदारी है, इसे हल्के में न लें।
सुपरवाइजरों ने सर्वर समस्या का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने साफ कहा कि सर्वर की समस्या राष्ट्रीय स्तर पर आती है और कुछ समय बाद सामान्य भी हो जाती है। “सर्वर डाउन रहना बहाना नहीं। सर्वर चालू होते ही तेजी से फीडिंग करना अनिवार्य है।
तकनीकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने ओटीपी आधारित लॉगिन सिस्टम खत्म कर दिया है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया गया है, जिससे अब बिना ओटीपी के सुचारू रूप से फीडिंग की जा सकेगी। डीएम ने कहा कि इससे फील्ड में कार्य करने वाले बीएलओ को बड़ी राहत मिलेगी।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र के बीएलओ अपने-अपने वार्डों के पार्षदों से सहयोग लेकर प्रपत्र वितरण और फीडिंग की गति तेज करें। मंडलायुक्त ने भी कहा कि निगम की तकनीकी टीम बीएलओ को हर संभव सहायता दे।ईआरओ/एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन सुपरवाइजरों के पास भरे हुए फॉर्म उपलब्ध हैं, वे उन्हें लेकर सदर तहसील पहुंचें और वहीं बैठकर फीडिंग का कार्य पूरा कराएं।
बैठक में एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, एईओ शंकर मिश्रा, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, एसीएम प्रथम प्रशांत वर्मा, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह सहित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सुपरवाइजर और अन्य निर्वाचन कर्मी उपस्थित रहे।