कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ताबड़तोड़ बयान, चुनाव आयोग और सरकार पर खुलकर बरसे

कन्नौज में आयोजित एक शादी समारोह में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार, बीजेपी तथा चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 November 2025, 7:45 PM IST
google-preferred

Kannauj: कन्नौज में आयोजित एक शादी समारोह में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार, बीजेपी तथा चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। अखिलेश यादव ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे को लेकर विपक्ष और सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए।

SIR और BLO/BLA पर तीखा हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि SIR के तहत विपक्ष के वोटरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों को लेकर सरकार और चुनाव आयोग को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से BLO और BLA कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि ये लोग मतदाता सूची में हेरफेर करने में शामिल हैं। अखिलेश ने कहा, "चाहे जो भी कर लें, यूपी और पश्चिम बंगाल में समाजवादी पार्टी की जीत को रोक नहीं पाएंगे।"

Kannauj: पत्नी को ससुराल लेने आये शख्स ने लगाई फांसी, ससुराल में मचा हड़कंप

दुबई प्लेन क्रैश और रेलवे हादसे पर तंज

अखिलेश यादव ने हाल ही में हुए कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे और दुबई विमान दुर्घटना पर भी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब वे इन घटनाओं पर कुछ कहते हैं, तो उन्हें राष्ट्रद्रोही बताया जाता है। अखिलेश ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी की छवि को सुधारने में 20-25 साल लग सकते हैं, यह दर्शाता है कि विपक्ष और मीडिया किस तरह सपा पर हमला कर रहे हैं।

कन्नौज बस स्टैंड को दिल्ली से बेहतर बनाने का दावा

अखिलेश यादव ने आगामी सरकार बनने पर कन्नौज बस स्टैंड को दिल्ली के प्रमुख बस स्टैंड से बेहतर बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर और जिले की जनता के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

Kannauj Crime: कन्नौज मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही से दो युवकों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अखिलेश यादव का निष्कर्ष और संदेश

अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी जनता की सेवा और विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति और सत्ता की लालच में मतदाता और लोकतंत्र को कमजोर नहीं किया जा सकता।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 22 November 2025, 7:45 PM IST