हिंदी
कन्नौज में आयोजित एक शादी समारोह में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार, बीजेपी तथा चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला।
Kannauj: कन्नौज में आयोजित एक शादी समारोह में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार, बीजेपी तथा चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। अखिलेश यादव ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे को लेकर विपक्ष और सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए।
अखिलेश यादव ने कहा कि SIR के तहत विपक्ष के वोटरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों को लेकर सरकार और चुनाव आयोग को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से BLO और BLA कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि ये लोग मतदाता सूची में हेरफेर करने में शामिल हैं। अखिलेश ने कहा, "चाहे जो भी कर लें, यूपी और पश्चिम बंगाल में समाजवादी पार्टी की जीत को रोक नहीं पाएंगे।"
Kannauj: पत्नी को ससुराल लेने आये शख्स ने लगाई फांसी, ससुराल में मचा हड़कंप
अखिलेश यादव ने हाल ही में हुए कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे और दुबई विमान दुर्घटना पर भी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब वे इन घटनाओं पर कुछ कहते हैं, तो उन्हें राष्ट्रद्रोही बताया जाता है। अखिलेश ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी की छवि को सुधारने में 20-25 साल लग सकते हैं, यह दर्शाता है कि विपक्ष और मीडिया किस तरह सपा पर हमला कर रहे हैं।
कन्नौज ब्रेकिंग: शादी समारोह में पहुंचे सपा सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने SIR, BLO/BLA और सरकार पर हमला बोला।
दुबई प्लेन क्रैश और कन्नौज रेलवे हादसे पर भी अखिलेश ने तंज कसा।#AkhileshYadav #Kannauj #SIR #politics @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/ct5L9NqAka— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 22, 2025
अखिलेश यादव ने आगामी सरकार बनने पर कन्नौज बस स्टैंड को दिल्ली के प्रमुख बस स्टैंड से बेहतर बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर और जिले की जनता के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी जनता की सेवा और विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति और सत्ता की लालच में मतदाता और लोकतंत्र को कमजोर नहीं किया जा सकता।