हिंदी
कन्नौज जिले में तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। दो सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल होकर पहुंचे दो युवकों की इलाज न मिलने के आरोपों के बीच मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
डॉक्टरों की लापरवाही से दो युवकों की मौत
Kannauj: कन्नौज जिले में तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। दो सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल होकर पहुंचे दो युवकों की इलाज न मिलने के आरोपों के बीच मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही, तथा अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है।
पहली घटना सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ इलाके की है। नगला प्रेम निवासी हरीश चंद्र (30), पुत्र श्याम बिहारी बाजार जाने के लिए टेम्पो से निकले थे। नादेमऊ के पास अचानक ऑटो से गिरने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजनों ने तुरंत उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, स्लीपर बस पलटने से 40 यात्री घायल
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने घायल हरीश चंद्र का समय पर इलाज नहीं किया। इलाज में देरी और लापरवाही के चलते उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए सुरक्षा गार्डों पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया।
कन्नौज ब्रेकिंग: दो सड़क हादसों में घायल होकर तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचे दो युवकों की इलाज न मिलने पर मौत। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाकर किया हंगामा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को कराया शांत। दोनों हादसे नादेमऊ और पाल चौराहे के।… pic.twitter.com/rIFyoC8oWb
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 22, 2025
सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों को समझाया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे की है। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार संतोष, निवासी मोहनपुर (एसपी आवास में फॉलोअर्स) को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में परिजन उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें भी इलाज नहीं दिया, जिसके चलते संतोष ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही ने दो जवानों की जान ले ली।
Kannauj: कलयुगी माता-पिता ने बीमार बच्चे को तालाब के पास फेंका, ऐसे बची जान
दोनों घटनाओं के बाद अस्पताल में अफरा–तफरी का माहौल बन गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। घटनाएं शनिवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही हैं।