Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, स्लीपर बस पलटने से 40 यात्री घायल

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस के पलटने से 40 यात्री घायल हो गए। दिल्ली से गोंडा जा रही बस चालक को झपकी आने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 November 2025, 9:41 AM IST
google-preferred

Kannauj: कन्नौज जिले में बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। ठठिया थाना क्षेत्र के बहसुइया गांव के सामने एक तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे करीब 40 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर वहां मौजूद लोग और प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह 4 बजे हुई। बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। ठठिया थाना प्रभारी देवेश पाल ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह बस चालक को आई झपकी मानी जा रही है। झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के पलटते ही अंदर बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया। कई यात्री सीटों के बीच फंस गए, जबकि कुछ बाहर गिर पड़े।

Kannauj news

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा

पुलिस और यूपीडा टीम ने संभाला राहत कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही ठठिया पुलिस और यूपीडा (UPIDA) की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने तुरंत बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से कन्नौज मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

देवरिया, कन्नौज, बरेली, अमेठी, हरदोई, बुलन्दशहर समेत यूपी में कई जिला जजों के तबादले

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश घायलों को सामान्य चोटें आई हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटें लगी हैं। सभी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

यातायात बहाल, बस को हटाया गया

राहत और बचाव कार्य के बाद बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाया गया और एक्सप्रेस वे पर यातायात सुचारू कर दिया गया। सुबह के समय इस मार्ग पर वाहनों का दबाव कम था, जिससे ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ।

बार-बार झपकी वाले हादसों पर चिंता

यह हादसा उन बढ़ते मामलों में शामिल हो गया है, जहां चालक को नींद आने से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाईवे पर लंबी दूरी तय करने वाले कई ड्राइवर लगातार ड्राइविंग के कारण थकान और नींद की समस्या का सामना करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन हादसों को रोकने के लिए ड्राइवरों को नियमित ब्रेक लेने और वाहन कंपनियों को सुरक्षा मानकों का पालन कराने की जरूरत है।

Crime in UP: कन्नौज में महिला ने जहर खाकर दी जान, हत्या का आरोप, जानिये पूरी क्राइम मिस्ट्री

घायलों के परिजनों में चिंता

हादसे की जानकारी मिलते ही कई यात्रियों के परिजन अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है। अधिकांश घायल अब खतरे से बाहर हैं।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 19 November 2025, 9:41 AM IST