हिंदी
जनपद से बुधवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मनी पूर्वा गांव में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुहंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने यह कदम उठाया। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस जांच में जुट गई है।
शख्स ने ससुराल में लगाई फांसी
Kannauj: जनपद से बुधवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मनी पूर्वा गांव में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुहंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक की पहचान अयाना थाना क्षेत्र स्थित सेवली निवासी दीपक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक दीपक दो दिन पूर्व अपनी पत्नी प्रांसी को लेने मनी पूर्वा गांव आए थे और यहीं पर रुके हुए थे। बुधवार को दोपहर 12 बजे पत्नी को घर ले जाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के कुछ देर बाद दीपक गुस्से में घर के अंदर बने एक कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर न आने पर घरवालों ने दरवाजा खोला तो उन्हें दीपक कमरे के पंखे से लटकता मिला। यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक दीपक की शादी कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित मनी पूर्वा में नन्द राम के घर में हुई थी। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद तिर्वा कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Video: कन्नौज में पुरानी रंजिश ने लिया गंभीर रूप, चली गोलियां; युवक घायल
सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। थोड़ी देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और कमरे की स्थिति, फंदा और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
परिजनों ने बताया कि दीपक दो दिन पहले अपनी पत्नी प्रांसी को लेने ससुराल आया था दोपहर करीब 12 बजे पत्नी को साथ ले जाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। परिजनों के मुताबिक मामूली बात पर शुरू हुई बहस अचानक बढ़ गई, जिससे दीपक काफी आहत हो गया।
कोतवाल संजय शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की परिस्थितियों की पुष्टि हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।