हिंदी
गोला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम शिवपुर के पास 15 नवंबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे वाहन चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले वाहन चालक पूरन की पत्नी ने शनिवार को गोला थाना में तहरीर देकर वाहन स्वामी, समूह संचालक और निर्माण ठेकेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वाहन चालक की पत्नी ने करायी एफआईआर दर्ज
Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम शिवपुर के पास 15 नवंबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने नया मोड़ ले लिया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले वाहन चालक पूरन की पत्नी आरती देवी (निवासी—वार्ड नंबर 4, नगर पंचायत दोहरीघाट, जिला मऊ) ने शनिवार को थाना गोला में तहरीर देकर वाहन स्वामी, समूह संचालक और निर्माण ठेकेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरती देवी द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के मुताबिक, घटना वाले दिन उसके पति पूरन को वाहन स्वामी संजय और महिलाओं के समूह संचालक विशुन देव द्वारा उरुवा बाजार तक समूह की महिलाओं को ले जाने का दबाव बनाया गया। पति पूरन रोज़मर्रा की तरह वाहन लेकर महिलाओं को बाजार छोड़कर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान जब उनका वाहन ग्राम शिवपुर के समीप पहुंचा तो सड़क पर बन रहे पुल निर्माण स्थल के पास ठेकेदार द्वारा खोदा गया गहरा गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था। रात होने की वजह से पूरन को गड्ढा नजर नहीं आया और वाहन अनियंत्रित होकर सीधे उसी में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि पूरन की मौके पर ही मौत हो गई।
आरती देवी ने तहरीर में चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के बाद वाहन स्वामी संजय और समूह संचालक विशुन देव ने उन्हें पोस्टमार्टम न कराने की बात कही। इसके एवज में दोनों ने उसके बच्चों के भविष्य के लिए 10 लाख रुपये देने तथा उसे समूह के बैंक में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। भरोसा करके उसने पोस्टमार्टम नहीं कराया, लेकिन अब दोनों आरोपी अपने वादे से साफ मुकर गए हैं, जिससे परिवार गहरी आर्थिक और मानसिक परेशानी में है। आरती देवी ने कहा कि उसके छोटे-छोटे बच्चों का पालन-पोषण भी संकट में पड़ गया है।
गोरखपुर में झाड़-फूंक के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण और नकदी बरामद
पीड़िता की तहरीर के आधार पर गोला थाना पुलिस ने वाहन स्वामी संजय, समूह संचालक विशुन देव और सड़क निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका तथा निर्माण स्थल की स्थिति को लेकर भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आवश्यक साक्ष्य संकलित कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर में हत्या के प्रयास के 2 आरोपी गिरफ्तार, फावड़ा और लोहे की रॉड बरामद
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार लापरवाह बने हुए हैं। वहीं पीड़ित परिवार न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद में है।