गोरखपुर में झाड़-फूंक के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण और नकदी बरामद

गोरखपुर में झाड़-फूंक के नाम पर सीधी-साधी महिलाओं को ठगने वाले एक शातिर को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, सोने की ज्यूतियाँ तथा 2050 रुपये नकद बरामद कर मामले में बीएनएस की धाराएँ भी बढ़ाई हैं।

Gorakhpur: जिले में झाड़-फूंक के नाम पर भोली-भाली महिलाओं को ठगने वाले एक शातिर को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, सोने की ज्यूतियाँ तथा 2050 रुपये नकद बरामद कर मामले में बीएनएस की धाराएँ भी बढ़ाई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे धोखाधड़ी व ठगी विरोधी अभियान के तहत थाना गगहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

घटना 20 नवंबर 2025 की है, जब एक पीड़िता ने थाना गगहा में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति झाड़-फूंक और टोना-टोटका के बहाने उसके कीमती आभूषण और नकद पैसा लेकर फरार हो गए। पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा मु0अ0सं0 666/25 धारा 318(4) बीएनएस दर्ज किया गया।

गोरखपुर मंडल में यातायात सुधार और दुर्घटना रोकथाम को लेकर अफसरों की बड़ी बैठक, कई अहम फैसले

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बांसगाँव के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई।

आरोपी के कब्जे से मिले ये सामान

प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर ठग इकबाल अहमद निवासी चकमहेशपुर, थाना गोला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की ज्यूतियाँ और 2050 रुपये बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(7) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी से उसके साथियों के बारे में भी पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है। वह चोरी, धोखाधड़ी, लूट की तैयारी, मारपीट व फर्जीवाड़े के कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ वर्ष 2015, 2019, 2023 और 2024 में विभिन्न थानों—गोला, चौरीचौरा व सिकरीगंज—में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बार-बार अपराध करने वाले इस अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत की भावना देखी जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक दयाशंकर यादव तथा कांस्टेबल रंजीत पाल शामिल रहे, जिन्होंने कम समय में ठगी की इस वारदात का पर्दाफाश कर पीड़िता की खोई हुई संपत्ति बरामद की।

गोरखपुर: राप्ती नदी में तैरता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में आमतौर पर ठग लोगों की धार्मिक या भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाते हैं। ऐसे में पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएँ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 21 November 2025, 8:24 PM IST