हिंदी
कन्नौज जिले में तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। दो सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल होकर पहुंचे दो युवकों की इलाज न मिलने के आरोपों के बीच मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
Kannauj: कन्नौज जिले में तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। दो सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल होकर पहुंचे दो युवकों की इलाज न मिलने के आरोपों के बीच मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही, तथा अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है।
पहली घटना सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ इलाके की है। नगला प्रेम निवासी हरीश चंद्र (30), पुत्र श्याम बिहारी बाजार जाने के लिए टेम्पो से निकले थे। नादेमऊ के पास अचानक ऑटो से गिरने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजनों ने तुरंत उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने घायल हरीश चंद्र का समय पर इलाज नहीं किया। इलाज में देरी और लापरवाही के चलते उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए सुरक्षा गार्डों पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया।