हिंदी
मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पश्चिम बंगाल में TMC द्वारा बाबरी मस्जिद पुनर्निर्माण, आरएसएस प्रमुख के बयान, राहुल गांधी पर कोर्ट की कार्यवाही और SIR को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के तीखे बयान
Mainpuri: मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पश्चिम बंगाल में TMC द्वारा बाबरी मस्जिद पुनर्निर्माण, आरएसएस प्रमुख के बयान, राहुल गांधी पर कोर्ट की कार्यवाही और SIR को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
पश्चिम बंगाल में TMC द्वारा बाबरी मस्जिद बनवाए जाने की चर्चा पर जयवीर सिंह ने कहा कि “चुनाव क्या-क्या नहीं करा देता है, ईश्वर ही मालिक है।” उन्होंने आरोप लगाया कि IND गठबंधन चुनाव जीतने के लिए तुष्टिकरण की किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने कहा-“सत्ता पाने के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है।”
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए बयान पर जयवीर सिंह ने कहा कि भारत की मूल पहचान सनातन और अखंड भारत की अवधारणा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि प्राचीन भारत की सीमाएं अफगानिस्तान तक थीं और समय–समय पर भारत ने कई विभाजन, संघर्ष और विपत्तियां झेली हैं।
मंत्री ने कहा-“आज भारत को एकता और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए, न कि जाति–धर्म की राजनीति से कमजोर करना चाहिए।”उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल द्वारा देश की एकता को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की निंदा की।
वाराणसी कोर्ट द्वारा 18 दिसंबर को राहुल गांधी को उपस्थित होने के आदेश पर जयवीर सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला।उन्होंने कहा-“कांग्रेस और राहुल गांधी राम को लगातार काल्पनिक बताते रहे हैं। रामसेतु को भी इन्होंने अदालत में काल्पनिक बताया था। यह इनके आचरण का हिस्सा है।”
मैनपुरी में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी अपराधी बिल्लू उर्फ अजय सिंह गिरफ्तार
SIR (Special Intensive Revision) पर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर जयवीर सिंह ने कहा कि विपक्ष इसलिए परेशान है क्योंकि फर्जी वोट अब नहीं बचेंगे।उन्होंने कहा-“भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची बना रहा है। यदि विपक्ष के पास प्रमाण हैं तो पेश करें। सुप्रीम कोर्ट तक कुछ नहीं साबित कर पाए।”मंत्री ने विपक्ष पर माहौल बिगाड़ने और संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि पारदर्शी मतदाता सूची राष्ट्रहित में जरूरी है।