हिंदी
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मैनपुरी में 50 हजार के इनामी व वांछित अपराधी बिल्लू उर्फ़ अजय सिंह को गिरफ्तार किया। वह कई वर्षों से फरार था और उस पर हत्या, आगजनी, शस्त्र अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज थे।
50 हजार का इनामी अपराधी बिल्लू उर्फ अजय सिंह गिरफ्तार
Mainpuri: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को मैनपुरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी और कई गंभीर मामलों में वांछित अपराधी बिल्लू उर्फ़ अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ हत्या, आगजनी, शस्त्र अधिनियम तथा गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा की टीम मैनपुरी में तलाश अभियान पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अपराधी बिल्लू करहल रोड स्थित महिला छात्रावास के पास मौजूद है। सूचना की पुष्टि होते ही एसटीएफ की टीम ने स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर दोपहर 3:30 बजे उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बिल्लू उर्फ़ अजय सिंह, निवासी गिहार कॉलोनी, नवीन मंडी के सामने, थाना कोतवाली मैनपुरी, पर कोतवाली मैनपुरी में दर्ज कई गंभीर मुकदमों में स्थायी वारंट जारी था। उस पर 2007 के हत्या मामले मु.अ.सं. 3314/2007, धारा 302 भादवि, शस्त्र अधिनियम के तहत अ.सं. 294/2008, धारा 3/25, तथा आगजनी के मामले मु.अ.सं. 3463/2007, धारा 436 भादवि में कार्रवाई लंबित थी। इन मामलों के चलते आरोपी पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित था। इसके अलावा वह राजस्थान के कोटा जिले में दर्ज एक अन्य गंभीर मामले मु.अ.सं. 134/2014, धारा 394/307 भादवि में भी फरार चल रहा था।
प्राथमिक पूछताछ में बिल्लू ने स्वीकार किया कि वर्ष 2007 में दर्ज हत्या के मुकदमे में उसे कोर्ट से सजा सुनाई जानी थी, लेकिन वह पेश नहीं हुआ और तब से फरार चल रहा था। उसी मामले में उसका चचेरा भाई नीरज आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। आरोपी ने यह भी बताया कि फरारी के दौरान उसके खिलाफ और भी कई मुकदमे दर्ज हुए और वह कई बार जेल भी जा चुका है।
एसटीएफ के अनुसार बिल्लू के खिलाफ कई संगीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनमें मु.अ.सं. 1820/2011 धारा 307/506 भादवि, मु.अ.सं. 3463/2007 धारा 436 भादवि, अ.सं. 294/2008 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु.अ.सं. 401/2009 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, मु.अ.सं. 3314/2007 धारा 302 भादवि, तथा एनसीआर संख्या 23/2009 धारा 506 भादवि, सभी थाना कोतवाली मैनपुरी में पंजीकृत हैं। इसके अलावा आरोपी राजस्थान के कोटा शहर के थाना गुमनपुरा में दर्ज मु.अ.सं. 134/2014 धारा 394/307 भादवि के एक मामले में भी वांछित चल रहा था।
Mainpuri News: दहेज उत्पीड़न में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति-पक्ष पर हत्या का आरोप
सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गतिविधियों में वृद्धि की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत यह गिरफ्तारी की गई है।