हिंदी
मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पश्चिम बंगाल में TMC द्वारा बाबरी मस्जिद पुनर्निर्माण, आरएसएस प्रमुख के बयान, राहुल गांधी पर कोर्ट की कार्यवाही और SIR को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
Mainpuri: मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पश्चिम बंगाल में TMC द्वारा बाबरी मस्जिद पुनर्निर्माण, आरएसएस प्रमुख के बयान, राहुल गांधी पर कोर्ट की कार्यवाही और SIR को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
पश्चिम बंगाल में TMC द्वारा बाबरी मस्जिद बनवाए जाने की चर्चा पर जयवीर सिंह ने कहा कि “चुनाव क्या-क्या नहीं करा देता है, ईश्वर ही मालिक है।” उन्होंने आरोप लगाया कि IND गठबंधन चुनाव जीतने के लिए तुष्टिकरण की किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने कहा-“सत्ता पाने के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है।”