बोरे में शव की सूचना से सनसनी, मौके पर उमड़ी भीड़; खोला तो मिली हैरान करने वाली चीज़

महराजगंज के गबडुवा मोहल्ले में बोरे में शव मिलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच की तो बोरे में इंसान का शव नहीं, बल्कि ऐसी चीज मिली जिसने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस ने लोगों से अफवाह फैलाने से बचने की अपील की।

महराजगंज। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के गबडुवा मोहल्ले में शनिवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यह खबर सामने आई कि नहर के किनारे खेत में किसी ने बोरे में बंद शव फेंक दिया है। यह खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग घटना स्थल पर जुट गए। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। कुछ लोगों का मानना था कि यह हत्या का मामला हो सकता है, तो कुछ ने कहा कि यह किसी लापता व्यक्ति का शव हो सकता है।

पुलिस ने घेरा क्षेत्र और निकाला बोरा

सूचना मिलने पर जेल चौकी पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने सावधानीपूर्वक बोरे को बाहर निकाला। जैसे ही बोरे को खोला गया, वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।

महराजगंज: रविवार को संत बाबा गणिनाथ के भव्य पूजन के साथ निकलेगी शोभायात्रा, पढ़ें पूरी खबर

बोरे में था शव नहीं, बल्कि गाय का बच्चा

बोरे में शव की बजाय एक नन्हा सा गाय का बच्चा पाया गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को देखकर गलती से पुलिस को सूचना दे दी थी। शव की अफवाह की सच्चाई सामने आते ही लोगों ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने अफवाह फैलाने से किया बचाव

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर भीड़ को संभाला और आवागमन सामान्य किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना पुष्टि के किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं, क्योंकि इससे क्षेत्र में अनावश्यक दहशत और तनाव उत्पन्न होता है।

महराजगंज: पुरंदरपुर में जमीनी विवाद में मारपीट का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

यह घटना एक गलतफहमी की वजह से हुआ बड़ा हड़कंप थी, जो कि कुछ ही घंटों में शांत हो गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनाए रखने का भरोसा दिलाया। लोगों से आग्रह किया गया कि वे किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें और अफवाहों से बचें।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 October 2025, 3:08 PM IST