

असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने स्थानीय महिलाओं और युवकों पर गाली-गलौज और मारपीट के भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना असोथर
Fatehpur: फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को उसके पिता की गैरमौजूदगी में गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामले में पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर बेटी की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित पिता कालू सिंह (परिवर्तित नाम), निवासी सुजानपुर, 19 सितंबर को अपनी पिकअप गाड़ी लेकर बिहार गया था। अगले ही दिन यानी 20 सितंबर को गांव का ही युवक विष्णु पुत्र सत्यदेव उर्फ भोंदू उसकी नाबालिग बेटी रामकली (परिवर्तित नाम) को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया।
Balrampur Murder: बलरामपुर में नशेड़ी पति ने पीट-पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट
परिजनों ने दावा किया कि घटना के समय घर की महिलाएं दरवाजे पर बैठी रो रही थीं, तभी पड़ोसन सुनीता पत्नी प्यारेलाल ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान एक अन्य युवक शिवमोहन ने धमकी दी कि इसे मारो, जो होगा मैं देख लूंगा। परिजनों का आरोप है कि इसी बीच लक्ष्मी पुत्री प्यारेलाल ने भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
जब पीड़ित पिता 28 सितंबर को बिहार से वापस लौटा, तो उसे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली। इसके बाद वह सीधे असोथर थाने पहुंचा और लिखित तहरीर देकर पुलिस से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर विष्णु और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, नाबालिग लड़की की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दयागीत हॉस्पिटल की लापरवाही से गई इंजीनियर की जान, जांच टीम की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ पीड़ित के घर पर जुट रही है। लोग प्रशासन से जल्द से जल्द लड़की की बरामदगी और दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।