Balrampur Murder: बलरामपुर में नशेड़ी पति ने पीट-पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। बिजुआ कला गांव निवासी राम पारस आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी को मारता पीटता था।

Balrampur: बलरामपुर में पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार तार कर नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पति को हिरासत में लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना पचपेड़वा के बिजुआ कला गांव निवासी राम पारस आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी को मारता पीटता था।

रविवार की देर रात शराब के नशे में उसने अपनी सुनीता को मारना शुरू किया। लाठी डंडे की मार से सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिला के मौत की सूचना राम पारस और उसके परिजन छिपा रहे थे। महिला के मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि मृतका सुनीता के भाई राजकुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस सभीं पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला की पहली शादी बरेली में हुई थी। राम पारस से उसकी दूसरी शादी 15 वर्ष पहले हुई थी।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मामले को छिपाने का प्रयास किया था। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक नशे में राम पारस रोज अपनी पत्नी सुनीता को मारता था। रविवार को उसने अपनी पत्नी को अत्यधिक मारा पीटा जिससे सुनीता की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 29 September 2025, 6:09 PM IST