कोहरे में बढ़ते हादसों पर प्रशासन अलर्ट, बलरामपुर में चला सड़क सुरक्षा अभियान

एआरटीओ प्रशासन बृजेश कुमार ने जनपदवासियों से अपील की कि सड़क सुरक्षा किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। रिफ्लेक्टर टेप लगाने जैसा छोटा सा कदम किसी की जान बचा सकता है।

Balrampur: सर्दियों की ठंड के साथ जैसे-जैसे घना कोहरा सड़क पर उतर रहा है। वैसे-वैसे हादसों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। हल्की सी लापरवाही कब किसी बड़ी दुर्घटना में बदल जाए, कहना मुश्किल हो जाता है। इसी खतरे को भांपते हुए बलरामपुर में प्रशासन और परिवहन विभाग ने सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया। संभावित हादसों को रोकने और लोगों की जान बचाने के इरादे से शनिवार को जिले में विशेष सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

विशेष सड़क सुरक्षा अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी डॉ. विपिन जैन के निर्देशों के अनुपालन में यह विशेष अभियान शनिवार को बलरामपुर में चलाया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश के नेतृत्व में फुलवरिया चौराहे पर अभियान की शुरुआत हुई। सुबह से ही सड़क पर हलचल दिखी और ट्रैक्टर-ट्रॉली, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को रोककर चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अभियान का मकसद कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को समय रहते रोकना था।

बलरामपुर में शिक्षक शिक्षा पर नया नजरिया, सेमिनार में नई तकनीक पर चर्चा

रिफ्लेक्टर टेप से बढ़ी वाहनों की दृश्यता

अक्सर देखा जाता है कि कोहरे के दौरान सड़क किनारे खड़े या धीमी गति से चलने वाले वाहन पीछे से आ रहे वाहनों को दिखाई नहीं देते। जिससे भीषण हादसे हो जाते हैं। इसी खतरे को कम करने के लिए अभियान के दौरान चीनी मिलों में गन्ना ढुलाई के लिए इस्तेमाल होने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और स्थानीय मार्गों पर चलने वाले ई-रिक्शा पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। यह टेप अंधेरे और घने कोहरे में रोशनी पड़ते ही चमक उठते हैं। जिससे दूर से ही वाहन की स्थिति साफ नजर आने लगती है और दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।

यातायात नियमों को लेकर दी गई सख्त हिदायत

अभियान के दौरान एआरटीओ बृजेश ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियम जानना ही काफी नहीं, उनका पालन करना बेहद जरूरी है। कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट को लो-बीम पर रखने, इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करने और क्षमता से अधिक माल न लादने की सख्त हिदायत दी। चालकों को यह भी समझाया गया कि थोड़ी सी सावधानी उन्हें और दूसरों को सुरक्षित रख सकती है।

बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मदरसा जामिया अरबिया में फर्जी नियुक्ति मामले में एक गिरफ्तार

यातायात विभाग ने दिया सहयोग

इस अभियान में यातायात विभाग के साथ-साथ बलरामपुर चीनी मिल प्रबंधन का भी सक्रिय सहयोग देखने को मिला। मौके पर यातायात प्रभारी उमेश सिंह, सुरक्षा अधिकारी डीएन सिंह, आरके सिंह समेत यातायात पुलिस के कई कर्मचारी मौजूद रहे। चीनी मिल अधिकारियों ने गन्ना किसानों और ट्रैक्टर चालकों से अपील की कि चीनी सत्र के दौरान मिल गेट तक गन्ना लाते समय सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करें। जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी

एआरटीओ प्रशासन बृजेश कुमार ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। रिफ्लेक्टर टेप लगाने जैसा छोटा सा कदम भी किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतें और नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 27 December 2025, 11:30 PM IST