हरदोई में दहेज हत्या के मामले में पुलिस का सख्त एक्शन, पति और सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी के हरदोई जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला देखने को मिला है, जहां एक दहेज के चलते महिला की हत्या हो गई। पूरी घटना के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 June 2025, 3:53 PM IST
google-preferred

हरदोई: जनपद हरदोई के थाना संडीला क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने भी सख्त एक्शन लिया। दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मृतका के पिता राम स्वरूप की लिखित शिकायत के आधार पर की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता राम स्वरूप ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी ग्राम उत्तर कोध निवासी आनंद कुमार के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई थी। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही उनके दामाद आनंद कुमार, ससुर पुत्तीलाल और सास चंपा देवी ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और कई बार उन्होंने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन ससुराल पक्ष की लालच भरी प्रवृत्ति में कोई बदलाव नहीं आया।

इस वजह से हुई मौत
राम स्वरूप ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि अंत में उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने इसे एक सोची-समझी हत्या करार दिया। जिसे दहेज के लालच में अंजाम दिया गया।

तीन आरोपी गिरफ्तार
संडीला पुलिस ने इस गंभीर मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 80(2)/85 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस ने सबूतों के आधार पर पति आनंद कुमार, पिता पुत्तीलाल और मां चंपा देवी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी टीम में महिला पीआरडी जवान भी शामिल
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई उपनिरीक्षक प्रभु नारायण पाल के नेतृत्व में की गई। टीम में हेड कॉन्स्टेबल हृदयेश तिवारी और महिला पीआरडी जवान अरुणा अवस्थी भी शामिल रहीं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एसएचओ का बयान
थाना संडीला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है और दहेज के लिए किसी महिला की जान लेना सामाजिक कलंक है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 11 June 2025, 3:53 PM IST