Video: जिस कंचन ने अपनी बहन निक्की की हत्या की FIR दर्ज कराई, वो क्यों सवालों के घेरे में आई, कोई साजिश है या आपराधिक फ़साना?
दादरी की निक्की भाटी की डेथ मिस्ट्री नए-नए खुलासों के बाद सुलझने की बजाय उलझती जा रही हैं। मामला जहां शुरुआत में दहेज हत्या जुड़ा लगा रहा था, वहीं अब विपिन के परिजनों और गांव के लोगों के बयान ने केस के अंदर नए सिरे से जांच के लिए तथ्य पेश किये। डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट विपिन के सिरसा गांव और निक्की के रूपवास गांव से पूरे मामले की सच्चाई।