महराजगंज: डीएम महराजगंज का सख्त निर्देश, ई–ऑफिस पर लॉगिन न करने वाले कर्मियों का रुकेगा वेतन

महराजगंज में ई–ऑफिस संचालन को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा सख्त हो गए हैं। बैठक में उन्होंने दो महीने से ई–ऑफिस पर लॉगिन न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 3 September 2025, 6:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से खबर सामने आई  है। यहां जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ ई–ऑफिस संचालन की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि कई अधिकारी और कर्मचारी अब भी ई–ऑफिस का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

कार्मिक ई–ऑफिस पर लॉगिन नहीं कर पाए

जानकारी के मुताबिक,  जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 57 अधिकारी/कार्मिक ई–ऑफिस पर लॉगिन नहीं कर पाए हैं। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि संपूर्ण पत्रावलियों का संचालन ई–ऑफिस के माध्यम से ही हो।

रुद्रप्रयाग में आपदा के बीच स्वास्थ्य विभाग की मुहिम, गर्भवती महिलाओं की कराई सुरक्षित डिलीवरी

पिछले दो महीने से ई–ऑफिस पर लॉगिन नहीं

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीएम ने चेतावनी दी कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों ने पिछले दो महीने से ई–ऑफिस पर लॉगिन नहीं किया है, उनका वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता प्रशासन को पेपरलेस बनाना है, इसलिए सभी विभागाध्यक्ष ई–ऑफिस के उपयोग को अनिवार्य करें।

महराजगंज: 32वें स्थापना दिवस पर गूंजा ये संदेश, जीएसटी अफसरों ने भी दिया भरोसा

फाइल पर कंप्यूटर नंबर अंकित करना अनिवार्य

जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी विषय में भौतिक रूप से फाइल प्रस्तुत करना आवश्यक हो, तो वह तभी प्रस्तुत की जाए जब पहले उसे ई–ऑफिस के माध्यम से संचालित कर लिया गया हो। साथ ही, भौतिक फाइल पर कंप्यूटर नंबर अंकित करना अनिवार्य होगा। इससे पूर्व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने अधिकारियों को ई–ऑफिस संचालन की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत सहगल सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

पहले प्यार फिर धोखा… महोबा में ITBP जवान पर गंभीर आरोप, युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पढ़ें पूरा मामला

 

Location :