महराजगंज: 32वें स्थापना दिवस पर गूंजा ये संदेश, जीएसटी अफसरों ने भी दिया भरोसा

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बुधवार को नगर में अपना 32वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय व्यापारी दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर जीएसटी हरिशंकर प्रसाद और विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंका श्रीवास्तव ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि जीएसटी संबंधी हर समस्या का त्वरित समाधान विभाग करेगा।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 3 September 2025, 6:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज  नगर के एक मैरिज हॉल में बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 32वां राष्ट्रीय व्यापारी दिवस एवं स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले भर के व्यापारी एकत्र हुए।

डाइनामाइट न्यूज के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर जीएसटी हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि यह दिन व्यापारियों के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यापारी को यदि जीएसटी से संबंधित कोई परेशानी है तो वह सीधे कार्यालय से संपर्क करें, समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंका श्रीवास्तव ने व्यापारियों को देश की अर्थव्यवस्था का भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि विभाग हर कदम पर व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा।

Vaishno Devi landslide: लगातार बारिश से वैष्णो देवी यात्रा ठप, भूस्खलन से नौंवे दिन भी रुकी यात्रा; क्या इस हफ्ते शुरू होगी चढ़ाई?

समाज में उन्हें उचित सम्मान दिलाना

जानकारी के मुताबिक,  संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि संगठन का ध्येय सिर्फ व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि समाज में उन्हें उचित सम्मान दिलाना भी है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल, डॉ. एएम भास्कर, संरक्षक विजय सिंह संत, जिला संरक्षक रामप्रीत गुप्ता, वाणिज्य कर संगठन अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ‘व्यापारी रत्न सम्मान’

मिली जानकारी के मुताबिक,  समारोह का संचालन प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी अजय राज कसौधन ने किया। इस दौरान जिले से पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ‘व्यापारी रत्न सम्मान’ से नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में प्रदीप कटियार (फरेन्दा वृद्धाश्रम संचालक), वरिष्ठ अधिवक्ता हमीदुल्लाह खान, समाजसेवी नूर आलम, वरिष्ठ व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता और पनियरा नगर अध्यक्ष दिलीप कसौधन शामिल रहे।

अपनी जन्मभूमि करगहर सीट से चुनाव लड़ने को तैयार प्रशांत किशोर, जानिए क्या है इस सीट का चुनावी समीकरण?

 

Location :