अलीगढ़ में मुस्लिम युवकों की पिटाई के खिलाफ SSP कार्यालय का घेराव, सपा–कांग्रेस और AIMIM ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM के दर्जनों कार्यकर्ता SSP कार्यालय पहुंचे और घटना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 May 2025, 8:52 AM IST
google-preferred

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले के अलहदापुर में शनिवार (25 मई) को कथित गौ रक्षकों और असामाजिक तत्वों ने चार मुस्लिम नौजवानों के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ियों में मांस होने का गंभीर आरोप लगाते हुए आग लगा दी। अब अलीगढ़ में कथित गोकशी के आरोप में मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई के मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है।

मौलिक अधिकारों का  हनन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  शुक्रवार को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM के दर्जनों कार्यकर्ता SSP कार्यालय पहुंचे और घटना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप है कि बीजेपी और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की, जिससे न सिर्फ इंसानियत बल्कि भारतीय संविधान में दिए गए अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों का भी हनन हुआ।

पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा, सहायता और सुरक्षा देने की मांग की। इसके साथ ही सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले संगठनों पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

ये सभी हुए प्रदर्शन में शामिल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पूर्व विधायक जफर आलम, वीरेश यादव, सपा की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और AIMIM के यामीन अब्बासी समेत तमाम पदाधिकारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो सपा और कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगी। SSP संजीव सुमन ने प्रदर्शनकारियों को मामले में कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की

बता दें, अलीगढ़ के अलहदादपुर में मीट सप्लायर की मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर एआईएमआईएम, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान धक्का-मुक्की में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक वीरेश यादव जमीन पर गिर पड़े। स्थिति बिगड़ती देख एसएसपी संजीव सुमन खुद कार्यालय से बाहर आए और प्रदर्शनकारियों से शालीनता बनाए रखने की अपील की।

वही अब देखने वाली बात यह है कि आखिर पीड़ितों को कब तक न्याय मिल पाता है ता फिर नहीं? साथ ही आगे यह मामला क्या नया मोड़ लेता है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 27 May 2025, 8:52 AM IST