हिंदी
यूपी में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी पर राजनीति गरमा गई है। सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि सरकार बताने से पहले सोचे कि ये लोग साढ़े आठ साल में आए कैसे। उन्होंने इसे भाजपा की नाकामी और चुनावी स्टंट बताया।
उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर चल रही कार्रवाई के बीच सियासत तेज हो गई है। सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने योगी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी अब केवल ड्रामा कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर प्रदेश में इतने बड़ी संख्या में घुसपैठिए मौजूद हैं, तो पिछले साढ़े आठ सालों में वे यूपी में आए कैसे? मनोज यादव ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की सरकार इतने वर्षों से सत्ता में है, वही आज इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है। सपा नेता ने दावा किया कि भाजपा केवल चुनावी मुद्दे बनाने में व्यस्त है, जबकि वास्तविक समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।