

सपा प्रतिनिधिमंडल मृतक कुनाल गिहार के घर पहुंचकर परिजनों ले मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मृतक कुनाल गिहार के घर
कन्नौज: तिर्वा कस्बे के गिहार बस्ती में मृतक कुनाल गिहार के परिवार से मिलने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। यह दौरा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और न्याय का भरोसा दिलाया।
कुनाल गिहार की संदिग्ध हालात में मौत
कुछ दिन पूर्व तिर्वा कस्बे की गिहार बस्ती में युवक कुनाल गिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने मारपीट की, जिससे उसकी जान गई। इस गंभीर आरोप के बाद स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बन गई थी और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे।
अखिलेश यादव ने भेजी आर्थिक मदद
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक भेजा। प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से यह चेक कुनाल गिहार के परिजनों को सौंपा गया। साथ ही पार्टी की ओर से आश्वासन दिया गया कि परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।
"परिवार के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी"
सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अनिल पाल ने कहा समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। हम इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर आवाज़ उठाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की भूमिका की जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
कुनाल गिहार की मौत के बाद से ही इलाके में लोगों का गुस्सा बरकरार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ही निर्दोष लोगों के साथ अत्याचार करेगी तो आम जनता किस पर भरोसा करे। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। यदि पुलिस की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।