सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल

सोनभद्र के जुगल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। ऑटो चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Updated : 17 December 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के जुगल थाना क्षेत्र के गोठानी इलाके में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक चालक घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब ऑटो चालक अमरजीत अपनी ऑटो से जा रहे थे और बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया।

पीड़ित युवक की पहचान चनौली निवासी गुलाब मनबोध (19) के रूप में हुई है। घटना के अनुसार, गुलाब बाइक पर अपने साथी के साथ जा रहा था, तभी अचानक सड़क पर किसी परिस्थिति के कारण उसका संतुलन बिगड़ा। उसी समय ऑटो चालक अमरजीत ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान ट्रक सामने से आ रही थी। ट्रक के पिछले हिस्से की जद में आने के कारण गुलाब कुछ दूर तक घिसता चला गया। घटना इतनी गंभीर थी कि उनके शरीर के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी फिर बनी हादसों का हॉटस्पॉट, पहाड़ी से टकराया परचून लदा ट्रक

हादसे में घायल अन्य बाइक चालक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन भेजा गया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति को नियंत्रित बताया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। जुगल थाना पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sonbhadra Road Accident

क्षतिग्रस्त बाइक (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

ऑटो चालक अमरजीत ने बताया कि वह अपने वाहन से जा रहे थे और अचानक देखा कि बाइक सवार संतुलन खो बैठा। उसे बचाने के प्रयास में वह सड़क किनारे मुड़े, लेकिन ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अमरजीत ने कहा कि हादसे के समय उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर थीं।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और ट्रक की संभावित पहचान के लिए सुराग जुटाने की कोशिश शुरू कर दी।

Sonbhadra News: खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने किया बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र का दौरा, विकास को लेकर बनाई नई रणनीति

चोपन सीएचसी के अधिकारियों ने बताया कि घायल युवक का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है। वहीं मृतक गुलाब मनबोध के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वाहन या जानकारी के मामले में तुरंत संपर्क करें।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 17 December 2025, 3:19 PM IST