हिंदी
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-02 में एक युवक द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो परियोजना में कार्यरत था। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
Sonbhadra: जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-02 में एक युवक द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय भरत झा के रूप में हुई है।
मृतक संदीप कुमार को उसके पिता की मृत्यु के बाद आश्रित के एवज में परियोजना में नौकरी मिली थी। वह लंबे समय से ओबरा क्षेत्र में रहकर कार्य कर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार संदीप शांत स्वभाव का युवक था और आमतौर पर किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था।
सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: खड़ी पिकअप में घुसी कार, बैंक मैनेजर की मौत से मौके पर मचा हड़कंप
घटना के समय संदीप के घर में उसके छोटे-छोटे भांजे और भांजी मौजूद थे। मृतक का भांजा पीयूष, जो उसी घर में रहता है, ने पुलिस को बताया कि रात करीब 12 बजे मामा घर आए थे। उसी ने दरवाजा खोला था। भांजे पीयूष के अनुसार, संदीप कुमार ने घर में आकर टीवी बंद कराया और सभी बच्चों को सो जाने के लिए कहा। इसके बाद वह किचन में चले गए। बताया गया कि किचन में फिनायल की बोतल रखी हुई थी, जिसे लेकर वह अंदर गए थे।
सुबह करीब 6 बजे जब भांजा उठा तो उसने संदीप कुमार को बेसुध अवस्था में देखा। घबराए भांजे ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो संदीप की हालत गंभीर थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसियों ने तत्काल ओबरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने किचन समेत घर के अन्य हिस्सों की बारीकी से जांच की और आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
नौकरी न दिलाने पर बवाल: सोनभद्र में चौकीदार पर सरेआम हमला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ओबरा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।