हिंदी
सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हरे कृष्णा ढाबे के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने खड़ी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के ब्रांच मैनेजर की मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
कार के उड़े परखच्चे (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Sonbhadra: जिले के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंडुआरी पुलिस चौकी के समीप हरे कृष्णा ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब दस बजे हुई। वाराणसी की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कार चालक की पहचान सत्य प्रकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सुरेश प्रसाद, निवासी दौलतपुर रोड, पाण्डेयपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। वह ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की रॉबर्ट्सगंज शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत बताए जा रहे हैं। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और वह कार में ही फंसे रह गए।
सूचना मिलते ही हिंडुआरी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल को कार से बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल की हालत नाजुक बताई है और उन्हें गहन चिकित्सा में रखा गया है।
पुलिस जांच में जुटी (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
हादसे के बाद वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग पर आवागमन सामान्य हो सका।
हिंडुआरी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई। घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को हादसे का कारण माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार सत्य प्रकाश गुप्ता वाराणसी से अपने कार्यस्थल रॉबर्ट्सगंज लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के अस्पताल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
Sonbhadra News: सोन पम्प नहर में मिला वृद्ध का शव, एक दिन से थे लापता; इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक और मालिक की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। साथ ही दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है, ताकि हादसे की सही वजह सामने आ सके।