हिंदी
नए साल में नैनीताल आने की सोच रहे हैं तो यहां की झीलों पर नौकायन, जंगलों में बर्ड वॉचिंग, आसपास की झीलों में कयाकिंग, बारापत्थर में रॉक क्लाइंबिंग और भीमताल में वाटर साइक्लिंग जैसे अनुभव आपकी छुट्टियों को यादगार बना देंगे।
Nainital
Nainital: नए साल की छुट्टियां मनाने नैनीताल पहुंचने वालों के लिए यह जगह सिर्फ ठंडी हवाओं और खूबसूरत नज़ारों तक सीमित नहीं है। यहां का हर दिन रोमांच, सुकून और प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ महसूस होता है। झीलें, पहाड़, जंगल और एडवेंचर एक्टिविटीज़ मिलकर इस हिल स्टेशन को उन लोगों की पसंदीदा मंज़िल बना देते हैं जो शहर के शोर से दूर, एक अलग दुनिया में अपना नया साल शुरू करना चाहते हैं।
सिर्फ 500 रुपये में सफर पूरा
नैनीताल झील में पाल नौकायन का अनुभव इस यात्रा की सबसे खूबसूरत यादों में शामिल हो जाता है। शांत झील पर चलती पाल नौकाएं इतिहास का हिस्सा बन चुकी हैं। अंग्रेज़ों के समय से चल रही यह परंपरा आज भी उसी खूबसूरती के साथ लोगों को आकर्षित करती है। पांच सौ रुपये में यह सफर पूरा हो जाता है और नाव के साथ ठंडी हवा का झोंका मन को भीतर तक ठंडक देता है। पानी की लहरों पर तैरती नाव से पहाड़ियों का प्रतिबिंब सबसे अलग नजर आता है।
Exclusive Interview: जानिए यूपी में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कैसे तोड़ी शराब माफियाओं की कमर?
बर्ड वॉचिंग नैनीताल की पहचान
पहाड़ियों से घिरे जंगलों में बर्ड वॉचिंग नैनीताल की पहचान है। यहां सुबह होते ही किलबरी, सातताल और पंगोट जैसे इलाके पंखों की फड़फड़ाहट और चहचहाहट से गूंज उठते हैं। ठंड के मौसम में कई प्रवासी पक्षी इस क्षेत्र में पहुंचते हैं और इन्हें देखना किसी तोहफ़े जैसा लगता है। नीले आसमान, हल्के कोहरे और घने पेड़ों के बीच प्रकृति के साथ बीते वे पल हर किसी को इस जगह से जोड़ लेते हैं।
शांत वादियों में कयाकिंग का एहसास दिल
रोमांच पसंद लोगों के लिए आसपास की झीलों में कयाकिंग शानदार विकल्प है। भीमताल, नौकुचियाताल और सातताल जैसी झीलों में पानी के बीच पैडलिंग करते हुए पहाड़ों को करीब से देखने का मौका मिलता है। यह एक्टिविटी आसान भी है और रोमांचक भी, इसलिए हर उम्र का व्यक्ति आराम से इसे कर लेता है। शांत वादियों में कयाकिंग का एहसास दिल और दिमाग में नई ऊर्जा भर देता है।
युवाओं में बेहद लोकप्रिय स्थान
बारापत्थर की चट्टानों पर रॉक क्लाइंबिंग एक अनोखा अनुभव बनकर सामने आती है। सुरक्षा बेल्ट के सहारे पहाड़ की सतह पर चढ़ते हुए जैसे ही ऊंचाई मिलती है, नीचे फैला नैनीताल किसी खूबसूरत कैनवास की तरह नजर आता है। नैनीताल माउंटेनियरिंग क्लब इस क्षेत्र में कई एडवेंचर एक्टिविटीज़ करवाता है और यह जगह युवाओं में बेहद लोकप्रिय होती जा रही है।
शांत झील की खूबसूरती
भीमताल में वाटर साइक्लिंग घूमने आने वालों के लिए एक अलग ही मज़ा देती है। साइकिल के आकार वाली नाव पर बैठकर पानी पर चलना बेहद रोमांचक लगता है और इस अनुभव का आनंद बच्चे से लेकर बड़े सभी लेते हैं। शांत झील में साइकिल जैसी नाव पर तैरना इस यात्रा को खूबसूरत बना देता है।
अखिलेश यादव की जातिगत गुलदस्ता रणनीति: 2027 में यूपी चुनाव के लिए तैयार, सकते में आ गई भाजपा!
ज़िप लाइन भी नैनीताल यात्रा में उत्साह भर देती है। स्नो व्यू, नौकुचियाताल और सातताल में कुछ ही सेकंड में पूरी होने वाली यह एक्टिविटी रोमांच की एक तेज़ लहर बनकर सामने आती है। हवा को चीरते हुए नीचे गिरते पहाड़ों और जंगलों का दृश्य मन में बस जाता है और साल की शुरुआत शानदार यादों के साथ हो जाती है। अगर आप नए साल पर नैनीताल आ रहे हैं, तो यहां की झीलें, जंगल और एडवेंचर एक्टिविटीज़ आपकी छुट्टियों को खास बना देंगी। यह जगह सिर्फ घूमने की मंज़िल नहीं, बल्कि एक ऐसा अहसास है जो दिल हमेशा संजोकर रख लेता है।