हिंदी
पेंशनर्स दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और विभागाध्यक्षों को पेंशन नियमों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पेंशनभोगियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
पेंशनभोगियों को डीएम ने किया सम्मानित
Maharajganj: पेंशनर्स दिवस के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य और उद्देश्यपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारी, पेंशनभोगी, विभागाध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पेंशन से जुड़े नियमों, प्रक्रियाओं और नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा करना और लंबे समय से लंबित पेंशन संबंधी समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना रहा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि पेंशनभोगी शासन और प्रशासन की मजबूत नींव हैं। उन्होंने अपने सेवाकाल में ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर समाज और सरकार की सेवा की है। ऐसे में सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
अखिलेश यादव की जातिगत गुलदस्ता रणनीति: 2027 में यूपी चुनाव के लिए तैयार, सकते में आ गई भाजपा!
डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पेंशन प्रकरणों में अनावश्यक देरी, लापरवाही या संवेदनहीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और मानवीय दृष्टिकोण के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशन केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान और आत्मसम्मान से जुड़ा विषय है। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि पेंशनभोगियों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर किया जाए।
इस अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायी क्षण तब देखने को मिला, जब 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनभोगियों को जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर वरिष्ठ पेंशनभोगियों के चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष साफ झलक रहा था। जिलाधिकारी ने कहा कि ये वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभव और सेवाभाव से समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनका सम्मान करना प्रशासन का नैतिक दायित्व है।
चंदौली डीएम का औचक निरीक्षण, धान खरीद प्रक्रिया में दिखा सख्त रुख, उठाया ये ठोस कदम
कार्यशाला के दौरान शिक्षा विभाग में पेंशन से संबंधित आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई। डीएम ने शिक्षा विभाग में पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को बार-बार विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पेंशनभोगियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।