हिंदी
Indian Army को अमेरिका से तीन Apache AH-64 Attack Helicopter मिल गए हैं। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंची इस खेप के साथ 5,691 करोड़ की डील पूरी हुई। पश्चिमी सीमा पर भारत की मारक क्षमता में बड़ा इजाफा माना जा रहा है।
Apache Helicopter
Ghaziabad: देश की सैन्य ताकत को और मजबूती देते हुए भारतीय सेना को अमेरिका से अपने तीन Apache AH-64 Attack Helicopter मिल गए हैं। मंगलवार को ये अत्याधुनिक अटैक हेलिकॉप्टर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचे, जहां नारियल फोड़कर सेना और वायुसेना के अधिकारियों ने इनका पारंपरिक स्वागत किया। इन हेलिकॉप्टरों के शामिल होने से खासतौर पर पश्चिमी सीमा पर भारत की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमता में बड़ा इजाफा माना जा रहा है।