पाकिस्तानी बॉर्डर पर तैनात होगी यह तोफ, एक मिनट में चलेगी 3000 राउंड फायरिंग, जानें इसकी खासियत
भारतीय सेना ने मिशन सुदर्शन चक्र के तहत सीमा-नज़दीकी जनसंख्या केंद्रों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिये छह AK-630 30mm एयर-डिफेंस गन के लिए RFP जारी किया है। यह मोबाइल, उच्च-रेट गन ड्रोन, रॉकेट और नज़दीकी वायु धमकियों को रोकने में सक्षम होगी।