EPF यूजर्स के लिए बड़ी खबर: अब ATM और UPI से निकाल पाएंगे PF का पैसा, जानें पूरा प्रोसेस

PF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मार्च 2026 तक EPFO पीएफ निकासी को UPI और ATM से जोड़ने जा रहा है। इसके बाद कर्मचारी बिना लंबी प्रक्रिया और फॉर्म भरे, बैंक की तरह सीधे PF का पैसा निकाल सकेंगे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 December 2025, 1:42 PM IST
google-preferred

New Delhi: पीएफ (Provident Fund) निकासी को लेकर कर्मचारियों की शिकायतें लंबे समय से चली आ रही हैं। फॉर्म, दस्तावेज और लंबी प्रक्रिया के कारण लोगों को अपने ही पैसे निकालने में परेशानी होती है। अब इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाने का फैसला किया है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने साफ किया है कि मार्च 2026 तक PF निकासी को UPI और ATM से जोड़ दिया जाएगा, जिससे कर्मचारी एक क्लिक में अपना पैसा निकाल सकेंगे।

श्रम मंत्री ने क्या कहा?

एक कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मौजूदा समय में PF निकालने के लिए लोगों को 8–10 तरह के फॉर्म भरने पड़ते हैं, जो बेहद जटिल है। उन्होंने माना कि “अपने ही पैसे निकालने के लिए इतनी प्रक्रिया होना सही नहीं है।” इसी वजह से सरकार ने PF सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल और आसान बनाने का निर्णय लिया है।

कैसे बदलेगी PF निकासी की प्रक्रिया?

नई व्यवस्था लागू होने के बाद PF निकासी बैंक से पैसे निकालने जितनी आसान हो जाएगी। श्रम मंत्रालय के अनुसार:

  • PF अकाउंट को UPI और ATM से जोड़ा जाएगा
  • कर्मचारी सीधे ATM या UPI ऐप के जरिए पैसा निकाल सकेंगे
  • EPFO पोर्टल और UMANG ऐप के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध होगी
  • किसी दफ्तर के चक्कर लगाने या लंबी अप्रूवल प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी
  • सरकार का लक्ष्य है कि PF निकासी पूरी तरह पेपरलेस, तेज और पारदर्शी हो।

EPF VS RD: कौन देगा बेहतर रिटर्न और टैक्स लाभ? जानिए पूरी डिटेल

ATM और UPI से PF कैसे निकलेगा?

हालांकि EPFO ने अभी तक आधिकारिक गाइडलाइन जारी नहीं की है, लेकिन संभावित प्रक्रिया इस तरह हो सकती है:

  1. PF सदस्य का UAN एक्टिव होना जरूरी होगा
  2. UAN से आधार, बैंक अकाउंट और PAN लिंक होना चाहिए
  3. मोबाइल नंबर आधार और बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य होगा
  4. EPFO पोर्टल या UMANG ऐप में नया विकल्प मिलेगा, जैसे- “Link PF with UPI”
  5. UPI ID डालते ही Google Pay, PhonePe, Paytm या BHIM ऐप पर वेरिफिकेशन आएगा
  6. OTP आधारित वेरिफिकेशन के बाद PF अकाउंट UPI से लिंक हो जाएगा
  7. इसके बाद कर्मचारी जरूरत पड़ने पर PF की 75% राशि सीधे निकाल सकेंगे।

75% राशि निकालने की अनुमति क्यों?

श्रम मंत्रालय के अनुसार, मौजूदा नियमों में भी कर्मचारी अपनी EPF राशि का 75% हिस्सा निकाल सकते हैं। शेष 25% राशि इसलिए रखी जाती है ताकि-

  • नौकरी की निरंतरता बनी रहे
  • कर्मचारियों को PF पर मिलने वाले ब्याज का लाभ मिलता रहे
  • रिटायरमेंट के लिए कुछ फंड सुरक्षित रहे

UAN नंबर भूल गए हैं? मिनटों में ऐसे करें PF यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रिकवर, जानें पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

कर्मचारियों को क्या फायदा होगा?

इस नई सुविधा से:

  • PF निकासी में लगने वाला समय बचेगा
  • इमरजेंसी में तुरंत पैसे मिल सकेंगे
  • प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी
  • भ्रष्टाचार और एजेंट सिस्टम खत्म होगा

सरकार का मानना है कि यह कदम करोड़ों PF खाताधारकों के लिए गेमचेंजर साबित होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 1:42 PM IST

Related News

No related posts found.