हिंदी
PF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मार्च 2026 तक EPFO पीएफ निकासी को UPI और ATM से जोड़ने जा रहा है। इसके बाद कर्मचारी बिना लंबी प्रक्रिया और फॉर्म भरे, बैंक की तरह सीधे PF का पैसा निकाल सकेंगे।
PF निकासी होगी आसान (Img Soucre: Google)
New Delhi: पीएफ (Provident Fund) निकासी को लेकर कर्मचारियों की शिकायतें लंबे समय से चली आ रही हैं। फॉर्म, दस्तावेज और लंबी प्रक्रिया के कारण लोगों को अपने ही पैसे निकालने में परेशानी होती है। अब इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाने का फैसला किया है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने साफ किया है कि मार्च 2026 तक PF निकासी को UPI और ATM से जोड़ दिया जाएगा, जिससे कर्मचारी एक क्लिक में अपना पैसा निकाल सकेंगे।
एक कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मौजूदा समय में PF निकालने के लिए लोगों को 8–10 तरह के फॉर्म भरने पड़ते हैं, जो बेहद जटिल है। उन्होंने माना कि “अपने ही पैसे निकालने के लिए इतनी प्रक्रिया होना सही नहीं है।” इसी वजह से सरकार ने PF सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल और आसान बनाने का निर्णय लिया है।
नई व्यवस्था लागू होने के बाद PF निकासी बैंक से पैसे निकालने जितनी आसान हो जाएगी। श्रम मंत्रालय के अनुसार:
EPF VS RD: कौन देगा बेहतर रिटर्न और टैक्स लाभ? जानिए पूरी डिटेल
हालांकि EPFO ने अभी तक आधिकारिक गाइडलाइन जारी नहीं की है, लेकिन संभावित प्रक्रिया इस तरह हो सकती है:
श्रम मंत्रालय के अनुसार, मौजूदा नियमों में भी कर्मचारी अपनी EPF राशि का 75% हिस्सा निकाल सकते हैं। शेष 25% राशि इसलिए रखी जाती है ताकि-
इस नई सुविधा से:
सरकार का मानना है कि यह कदम करोड़ों PF खाताधारकों के लिए गेमचेंजर साबित होगा।
No related posts found.