UAN नंबर भूल गए हैं? मिनटों में ऐसे करें PF यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रिकवर, जानें पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। EPFO की वेबसाइट और SMS की मदद से आप मिनटों में अपना यूएएन वापस पा सकते हैं। जानें पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया आसान भाषा में।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 December 2025, 9:09 AM IST
google-preferred

New Delhi: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ कटता है, तो आपके पास 12 अंकों का यूएएन (UAN) नंबर जरूर होगा। यही नंबर आपके पीएफ खाते से जुड़ी हर सुविधा की चाबी होता है। लेकिन कई बार नौकरी बदलने, लंबे समय तक अकाउंट इस्तेमाल न होने या जानकारी सुरक्षित न रखने के कारण लोग अपना यूएएन नंबर भूल जाते हैं। अच्छी बात यह है कि अब आप इसे कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन या SMS से दोबारा हासिल कर सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN रिकवरी की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है, ताकि कर्मचारियों को अपने पीएफ से जुड़ी सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े।

घर बैठे ऐसे रिकवर करें अपना UAN नंबर

अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं, तो उसे वापस पाने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट
  • unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर “Know Your UAN” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • मोबाइल पर आए OTP से वेरीफिकेशन करें
  • इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, आधार या पैन कार्ड जैसी बेसिक जानकारी भरें
  • फॉर्म सबमिट करते ही आपका UAN नंबर स्क्रीन पर दिख जाएगा

कुछ ही मिनटों में आपका भूला हुआ यूएएन नंबर वापस मिल जाएगा।

SMS से भी पता कर सकते हैं UAN नंबर

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तब भी आप अपना यूएएन नंबर एसएमएस से पता कर सकते हैं:

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यह मैसेज भेजें:

  • EPFOHO UAN ENG
  • भेजें इस नंबर पर: 7738299899
  • कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर आपका UAN नंबर आ जाएगा।

EPFO: PF से पैसा निकालना हो गया आसान, बिना पासबुक और चेक के निकाल सकेंगे पैसे, जानें पूरा प्रासेस

PF से जुड़ा हर काम UAN के बिना अधूरा

यूएएन नंबर के बिना आप ये जरूरी काम नहीं कर सकते:

  • PF बैलेंस चेक करना
  • PF निकालने की प्रक्रिया
  • जॉब बदलने पर PF ट्रांसफर
  • KYC अपडेट
  • मोबाइल नंबर या बैंक डिटेल बदलना

यानी, PF से जुड़ा हर बड़ा और छोटा काम यूएएन के बिना संभव नहीं है।

UAN क्यों संभालकर रखना जरूरी है?

UAN नंबर आपके पूरे करियर के दौरान एक ही रहता है, चाहे आप कितनी भी बार नौकरी बदल लें। यह आपके सभी पीएफ खातों को एक साथ जोड़ता है। रिटायरमेंट के समय मिलने वाली बड़ी रकम भी इसी के जरिए क्लेम की जाती है। इसलिए यूएएन नंबर को सुरक्षित रखना आपकी आर्थिक सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

EPFO Alert: रिश्वत लेने वालों की अब खैर नहीं! EPFO ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया सख्त कदम, जानिए कैसे करें शिकायत

अगर मोबाइल नंबर बदल गया हो तो क्या करें?

अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद है, तो आपको पहले अपने नए नंबर को EPFO पोर्टल पर अपडेट करना होगा या फिर अपने नजदीकी EPFO ऑफिस में जाकर दस्तावेजों के साथ अपडेट कराना होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 December 2025, 9:09 AM IST